{"_id":"697a5abe542c0bd8d909c066","slug":"two-groups-of-lawyers-exchange-blows-video-goes-viral-rewari-news-c-198-1-rew1001-232743-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: वकीलों के 2 पक्षों में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: वकीलों के 2 पक्षों में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
बार एसोसिएशन परिसर में एक दूसरे से झगड़ते वकील। स्रोत : वीडियो ग्रैब
- फोटो : यूरिया की बोरी की इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोल कराते सेवा भारती के जिलाध्यक्ष उमाशंकर शुक्ल।
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिला बार एसोसिएशन परिसर में कमीशन के चक्कर में वकीलों के 2 पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक वकील नीचे जमीन गिरा दिखाई दे रहा है जबकि दूसरे पक्ष का एक दूसरा वकील उसका पैर पकड़कर उसे सड़क पर घसीटने लगता है। दोनों एक-दूसरे को कई थप्पड़ मारते हैं। एक पक्ष का वकील दूसरे का कोट पकड़कर नीचे गिरे वकील को छुड़वाने का प्रयास करता है। फिर कुछ अन्य वकील भी दौड़ते हुए नीचे पड़े वकील को बचाने आ जाते हैं।
वीडियो के दूसरे शॉट में एक अन्य वकील दूसरे के बाल पकड़कर नीचे गिराता है। नीचे गिरा वकील अपना जूता निकालकर उसे मारने लगता है। एक के बाद एक उसने कई सिर पर जूते मारे। फिर कुछ अन्य वकील बीच बचाव करने आते हैं लेकिन वकील इसके बाद भी कई जूते मार देता है।
वीडियो के तीसरे शॉट में एक वकील दूसरे पक्ष के वकील को कीचड़ में लेटाकर पीटना शुरू कर देता है। फिर एक वकील जूते से हमला करने वाले को पकड़ने लगता है। इस दौरान कीचड़ में सना वकील उठकर जूते से पीटने वाले का मुंह दबोचने लगता है। ये वीडियो 27 जनवरी का बताया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल कोर्ट ने एक दुर्घटना के केस में मुआवजा देने के आदेश दिए थे। पहले इस मामले में एक पक्ष के वकील का वकालत नामा था लेकिन इसी मामले में दूसरे पक्ष के एक वकील ने भी वकालतनामा दे दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। मंगलवार को दोनों पक्षों के वकील इसी बात को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। मामले में वकीलों का कहना है कि बार के अंदर का मामला था जोकि उसी समय निपट चुका है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
वर्जन:
दो वकीलों के बीच गलतफहमी हुई थी। इससे मामूली विवाद हुआ था। हालांकि दोनों पक्षों को बैठाकर मामला सुलझा दिया गया था।-विश्वामित्र, प्रधान, रेवाड़ी बार एसोसिएशन
Trending Videos
वीडियो के दूसरे शॉट में एक अन्य वकील दूसरे के बाल पकड़कर नीचे गिराता है। नीचे गिरा वकील अपना जूता निकालकर उसे मारने लगता है। एक के बाद एक उसने कई सिर पर जूते मारे। फिर कुछ अन्य वकील बीच बचाव करने आते हैं लेकिन वकील इसके बाद भी कई जूते मार देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो के तीसरे शॉट में एक वकील दूसरे पक्ष के वकील को कीचड़ में लेटाकर पीटना शुरू कर देता है। फिर एक वकील जूते से हमला करने वाले को पकड़ने लगता है। इस दौरान कीचड़ में सना वकील उठकर जूते से पीटने वाले का मुंह दबोचने लगता है। ये वीडियो 27 जनवरी का बताया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल कोर्ट ने एक दुर्घटना के केस में मुआवजा देने के आदेश दिए थे। पहले इस मामले में एक पक्ष के वकील का वकालत नामा था लेकिन इसी मामले में दूसरे पक्ष के एक वकील ने भी वकालतनामा दे दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। मंगलवार को दोनों पक्षों के वकील इसी बात को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। मामले में वकीलों का कहना है कि बार के अंदर का मामला था जोकि उसी समय निपट चुका है।
वर्जन:
दो वकीलों के बीच गलतफहमी हुई थी। इससे मामूली विवाद हुआ था। हालांकि दोनों पक्षों को बैठाकर मामला सुलझा दिया गया था।-विश्वामित्र, प्रधान, रेवाड़ी बार एसोसिएशन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन