{"_id":"697a57fe92eeeb59760958e6","slug":"9-dpcs-in-shahbazpur-khalsa-kutcha-road-network-demolished9-dpcs-in-shahbazpur-khalsa-kutcha-road-network-demolished-rewari-news-c-198-1-rew1001-232729-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: शाहबाजपुर खालसा में 9 डीपीसी, कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: शाहबाजपुर खालसा में 9 डीपीसी, कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
शाहबाजपुर खालसा में 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में चला बुलडोजर। स्रोत : वि
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार की तरफ से बुधवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई राजस्व संपदा शाहबाजपुर खालसा में लगभग 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में की गई।
कार्रवाई के दौरान मौके पर बनी 9 डीपीसी, 3 प्रीकास्ट चहारदीवारी और कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की है कि नियंत्रित अथवा शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। प्लाट खरीदने से पहले संबंधित कॉलोनी की वैधता की पुष्टि अवश्य करें। बिना विभागीय अनुमति के किया गया निर्माण न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि इससे आम नागरिकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाते हैं और प्लॉट बेच देते हैं। ऐसे मामलों में जब अवैध निर्माण पर विभागीय कार्रवाई होती है तब खरीदार को ठगे जाने का अहसास होता है और उसकी गाढ़ी कमाई बर्बाद हो जाती है।
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान मौके पर बनी 9 डीपीसी, 3 प्रीकास्ट चहारदीवारी और कच्चे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की है कि नियंत्रित अथवा शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। प्लाट खरीदने से पहले संबंधित कॉलोनी की वैधता की पुष्टि अवश्य करें। बिना विभागीय अनुमति के किया गया निर्माण न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि इससे आम नागरिकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाते हैं और प्लॉट बेच देते हैं। ऐसे मामलों में जब अवैध निर्माण पर विभागीय कार्रवाई होती है तब खरीदार को ठगे जाने का अहसास होता है और उसकी गाढ़ी कमाई बर्बाद हो जाती है।

शाहबाजपुर खालसा में 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी में चला बुलडोजर। स्रोत : वि