{"_id":"697a58c3ea23a0cc72083c04","slug":"demand-to-start-new-subjects-and-increase-seats-in-bawal-girls-college-rewari-news-c-198-1-rew1001-232744-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बावल कन्या महाविद्यालय में नए विषय शुरू करने व सीटें बढ़ाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बावल कन्या महाविद्यालय में नए विषय शुरू करने व सीटें बढ़ाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बावल। कस्बा बावल स्थित कन्या महाविद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर उच्च स्तरीय शिक्षा विभाग के पोर्टल पर नए विषय शुरू करने और सीटें बढ़ाने की मांग की गई है।
आवेदन में स्नातक स्तर पर समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत, होम साइंस तथा बीएससी लाइफ साइंस जैसे नए विषय शुरू करने की मांग की गई है। स्नातकोत्तर स्तर पर एमएससी जियोग्राफी शुरू करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में महाविद्यालय में बीएससी फिजिकल साइंस में 20 सीटें निर्धारित हैं, जिन्हें बढ़ाकर 40 करने की मांग भी की गई है।
स्टाफ सदस्यों ने बताया कि बीएससी लाइफ साइंस महत्वपूर्ण कोर्स है जो वर्तमान में जिले के केवल दो कॉलेजों में ही संचालित हो रहा है जबकि जिले में 11 कॉलेज हैं। ऐसे में बावल कन्या महाविद्यालय में इस कोर्स की शुरुआत होने से छात्राओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नए कोर्स शुरू होने और सीटें बढ़ने से बावल कस्बे सहित आसपास के करीब पांच दर्जन गांवों की छात्राओं को फायदा होगा। इससे छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए रेवाड़ी या गुरुग्राम जैसे शहरों में जाने की मजबूरी नहीं रहेगी और वे अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।
Trending Videos
आवेदन में स्नातक स्तर पर समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत, होम साइंस तथा बीएससी लाइफ साइंस जैसे नए विषय शुरू करने की मांग की गई है। स्नातकोत्तर स्तर पर एमएससी जियोग्राफी शुरू करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में महाविद्यालय में बीएससी फिजिकल साइंस में 20 सीटें निर्धारित हैं, जिन्हें बढ़ाकर 40 करने की मांग भी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टाफ सदस्यों ने बताया कि बीएससी लाइफ साइंस महत्वपूर्ण कोर्स है जो वर्तमान में जिले के केवल दो कॉलेजों में ही संचालित हो रहा है जबकि जिले में 11 कॉलेज हैं। ऐसे में बावल कन्या महाविद्यालय में इस कोर्स की शुरुआत होने से छात्राओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि नए कोर्स शुरू होने और सीटें बढ़ने से बावल कस्बे सहित आसपास के करीब पांच दर्जन गांवों की छात्राओं को फायदा होगा। इससे छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए रेवाड़ी या गुरुग्राम जैसे शहरों में जाने की मजबूरी नहीं रहेगी और वे अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।