{"_id":"686969bf309c8da32508a28d","slug":"union-minister-should-not-threaten-to-file-a-case-the-struggle-will-continue-anil-rewari-news-c-198-1-rew1001-222131-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"केंद्रीय मंत्री केस करने की धमकी न दे, संघर्ष रहेगा जारी : अनिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केंद्रीय मंत्री केस करने की धमकी न दे, संघर्ष रहेगा जारी : अनिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 05 Jul 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन

फोटो: 11रेवाड़ी। गांव रामगढ़-भगवानपुर में 200 बैड का नागरिक अस्पताल बनाने की मांग को लेकर ध
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। गांव रामगढ़-भगवानपुर में अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले 200 बेड के अस्पताल को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन शनिवार को 19वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री केस करने की धमकी न दें, अस्पताल को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन में रामगढ़ भगवानपुर सहित क्षेत्र के आसपास के गांव मीरपुर, बुडानी, बुड़ाना, फिदेडी, हांसाका, बालियर खुर्द, फदनी, गोकुलपुर, कुम्भावास तथा तुर्कियावास आदि के पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं।
संघर्ष कमेटी के सदस्य मास्टर गुजराज मीरपुर, कंवर सिंह सरपंच मीरपुर, रमेश बालियर, परमानंद बुडाना, भारतीय किसान यूनियन चढूनी से समय सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बेटी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने की बात कही है।
सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा था कि मेरी व सरपंच प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री केस करने की धमकी देकर ना ही आंदोलन को कमजोर सकते हैं और ना ही मुद्दे को भटका सकते हैं।
ग्रामीणों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। कमेटी ने कहा कि मंत्री का यह आरोप गलत है।
कमेटी ने कहा कि राव का यह कहना है कि रामगढ़ भगवानपुर के 40 फीसदी लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया। यह उनकी गलतफहमी है। क्या अब मंत्री सिर्फ 60 प्रतिशत लोगों के लिए ही विकास कार्य करेंगे?
सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार के खिलाफ ऑडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर खुद राव ने यह मान लिया है कि मेरी बात हुई थी।
सदस्यों ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह का यह कहना है कि आंदोलन में बोलने वाले बाहर से बुलाए गए तथा कांग्रेसी हैं जबकि यह विदित है कि संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रहे राममेहर खुद मंत्री के कार्यकर्ता रहे हैं ।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। गांव रामगढ़-भगवानपुर में अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले 200 बेड के अस्पताल को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन शनिवार को 19वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री केस करने की धमकी न दें, अस्पताल को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन में रामगढ़ भगवानपुर सहित क्षेत्र के आसपास के गांव मीरपुर, बुडानी, बुड़ाना, फिदेडी, हांसाका, बालियर खुर्द, फदनी, गोकुलपुर, कुम्भावास तथा तुर्कियावास आदि के पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघर्ष कमेटी के सदस्य मास्टर गुजराज मीरपुर, कंवर सिंह सरपंच मीरपुर, रमेश बालियर, परमानंद बुडाना, भारतीय किसान यूनियन चढूनी से समय सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बेटी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने की बात कही है।
सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा था कि मेरी व सरपंच प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री केस करने की धमकी देकर ना ही आंदोलन को कमजोर सकते हैं और ना ही मुद्दे को भटका सकते हैं।
ग्रामीणों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। कमेटी ने कहा कि मंत्री का यह आरोप गलत है।
कमेटी ने कहा कि राव का यह कहना है कि रामगढ़ भगवानपुर के 40 फीसदी लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया। यह उनकी गलतफहमी है। क्या अब मंत्री सिर्फ 60 प्रतिशत लोगों के लिए ही विकास कार्य करेंगे?
सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार के खिलाफ ऑडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर खुद राव ने यह मान लिया है कि मेरी बात हुई थी।
सदस्यों ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह का यह कहना है कि आंदोलन में बोलने वाले बाहर से बुलाए गए तथा कांग्रेसी हैं जबकि यह विदित है कि संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रहे राममेहर खुद मंत्री के कार्यकर्ता रहे हैं ।