{"_id":"6866d54ff3efcb14400d5b11","slug":"weekly-train-will-run-between-ajmer-and-jharkhand-rewari-news-c-198-1-rew1001-221999-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अजमेर से झारखंड के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अजमेर से झारखंड के बीच चलेगी साप्ताहिक ट्रेन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 04 Jul 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। दौराई (अजमेर) से झारखंड के गोड्डा के बीच जल्द ही एक नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दौराई और मंगलवार को झारखंड के गोड्डा से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के चलने से फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव के यात्रियों को लाभ होगा।
यह एक्सप्रेस ट्रेन चलने से राजस्थान के साथ हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम की यूपी-बिहार और झारखंड से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। फिलहाल रेवाड़ी होकर यूपी-बिहार के लिए बहुत ही कम ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
इस ट्रेन के संचालन से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अभी दौराई स्टेशन के लिए रेवाड़ी से केवल 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इस ट्रेन के संचालन से दौराई के लिए यात्रियों को एक अन्य विकल्प मिल सकेगा। साथ ही रेवाड़ी से टूंडला, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, झाझा और गोड्डा झारखंड जाने वाले यात्रियों को पहली सीधी ट्रेन मिलेगी।
रेलवे के अनुसार दौराई व गोड्डा स्टेशन के बीच यह ट्रेन रींगस, रेवाड़ी, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, टूंडला, गोविंदपुरी (कानपुर), सूबेदारगंज ( प्रयागराज), न्यू वेस्ट केबिन ( एनईडब्ल्यूसी), झाझा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
कुछ स्टेशनों पर इसका कामर्शीयल स्टॉपेज भी दिया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन व इन स्टेशनों पर ठहराव का समय निर्धारित कर दिया गया है।
दौराई (अजमेर) गोड्डा एक्सप्रेस दौराई झारखंड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर रात 9.20 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी। रात 9.25 बजे प्रस्थान करते हुए अगले दिन रात 10.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
इसी तरह गोड्डा-दौराई (अजमेर) एक्सप्रेस गोड्डा से हर मंगलवार को सुबह 5 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर सुबह 10.20 बजे आगमन व 10.25 बजे प्रस्थान करते हुए शाम 5.20 बजे दौराई पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव
रेलवे के अनुसार अजमेर से झारखंड के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दौराई-होड्डा स्टेशन के बीच रींगस, रेवाड़ी, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, टूंडला, गोविंदपुरी ( कानपुर), सूबेदारगंज (प्रयागराज), न्यू वेस्ट केबिन (एनईडब्ल्यूसी), झाझा स्टेशन पर होगा। इसके अलावा रास्ते में अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, कानपुर, फतेहपुर, सूबेदार गंज प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार एवं पं. दीनदयाल उपाध्यक्ष स्टेशन से बिहार भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा, पोरैयाहाट स्टेशन पर भी ठहराव करेगी। हालांकि इन स्टेशन पर ठहराव का समय निर्धारित नहीं किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। दौराई (अजमेर) से झारखंड के गोड्डा के बीच जल्द ही एक नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को दौराई और मंगलवार को झारखंड के गोड्डा से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के चलने से फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव के यात्रियों को लाभ होगा।
यह एक्सप्रेस ट्रेन चलने से राजस्थान के साथ हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम की यूपी-बिहार और झारखंड से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। फिलहाल रेवाड़ी होकर यूपी-बिहार के लिए बहुत ही कम ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस ट्रेन के संचालन से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अभी दौराई स्टेशन के लिए रेवाड़ी से केवल 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इस ट्रेन के संचालन से दौराई के लिए यात्रियों को एक अन्य विकल्प मिल सकेगा। साथ ही रेवाड़ी से टूंडला, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, झाझा और गोड्डा झारखंड जाने वाले यात्रियों को पहली सीधी ट्रेन मिलेगी।
रेलवे के अनुसार दौराई व गोड्डा स्टेशन के बीच यह ट्रेन रींगस, रेवाड़ी, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, टूंडला, गोविंदपुरी (कानपुर), सूबेदारगंज ( प्रयागराज), न्यू वेस्ट केबिन ( एनईडब्ल्यूसी), झाझा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
कुछ स्टेशनों पर इसका कामर्शीयल स्टॉपेज भी दिया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन व इन स्टेशनों पर ठहराव का समय निर्धारित कर दिया गया है।
दौराई (अजमेर) गोड्डा एक्सप्रेस दौराई झारखंड से प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर रात 9.20 बजे रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी। रात 9.25 बजे प्रस्थान करते हुए अगले दिन रात 10.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
इसी तरह गोड्डा-दौराई (अजमेर) एक्सप्रेस गोड्डा से हर मंगलवार को सुबह 5 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर सुबह 10.20 बजे आगमन व 10.25 बजे प्रस्थान करते हुए शाम 5.20 बजे दौराई पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव
रेलवे के अनुसार अजमेर से झारखंड के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दौराई-होड्डा स्टेशन के बीच रींगस, रेवाड़ी, दिल्ली, चिपियाना बुजुर्ग, टूंडला, गोविंदपुरी ( कानपुर), सूबेदारगंज (प्रयागराज), न्यू वेस्ट केबिन (एनईडब्ल्यूसी), झाझा स्टेशन पर होगा। इसके अलावा रास्ते में अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, कानपुर, फतेहपुर, सूबेदार गंज प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार एवं पं. दीनदयाल उपाध्यक्ष स्टेशन से बिहार भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, हंसडीहा, पोरैयाहाट स्टेशन पर भी ठहराव करेगी। हालांकि इन स्टेशन पर ठहराव का समय निर्धारित नहीं किया गया है।