सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   152-D road accident: The truck driver from Rajasthan finally succumbed to his injuries.

152-डी सड़क हादसा : आखिर जिंदगी से हार गया राजस्थान का ट्राॅला चालक

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
152-D road accident: The truck driver from Rajasthan finally succumbed to his injuries.
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
Trending Videos

रोहतक। रविवार सुबह घने कोहरे में 152-डी पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। रविवार की रात राजस्थान के अजमेर जिले के गांव दोराई निवासी ट्राॅला चालक बसीर अली (45) ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को महम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके भाई व बेटे को सौंप दिया।
बसीर अली के भाई शेर अली ने बताया कि उनका भाई कोटपुतली स्थित सीमेंट कंपनी का ट्राॅला चलाते थे। शुक्रवार को अजमेर से माल भरकर हरियाणा के लिए चले थे। सुबह करीब 10 बजे भाई का फोन उनके बेटे के पास आया कि रोहतक के नजदीक 152-डी पर ट्राॅला दूसरे ट्रक से टकरा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वह केबिन में फंसा हुआ है। बचा सकते हैं तो बचा लें। वे तुरंत वहां से चल पड़े और शाम 7 बजे रोहतक पहुंचे। उस समय बसीर अली को पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर में ले जाया जा चुका था। देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि बसीर अली अकेले ही ट्राॅला लेकर आए थे। जैसे ही ट्राॅला कोहरे में दूसरे ट्रक से टकराया तो दोनों पैर नीचे फंस गए और ट्राॅले का हैंडल उनके सीने में धंस गया। बेटे का मोबाइल नंबर देकर सड़क पर मौजूद युवक से कहा कि बात करवा दें। तब उनकी आखिरी बात हुई।
वे महम पहुंचे तो पता चला कि 4:30 घंटे बाद बसीर अली को ट्राॅले का केबिन क्रेन से तोड़कर बाहर निकाला जा सका। लेकिन उस समय तक हालत गंभीर हो चुकी थी। पीजीआई में उन्होंने दम तोड़ दिया।
...
भावुक बेटा बोला-पिता को कहने के बावजूद नहीं बचा सका
बेटे जमीर अली ने बताया कि वे दो भाई व दो बहन हैं। उनकी शादी हो चुकी है लेकिन छोटा भाई अभी अविवाहित है। पिता ने कहा था कि नया घर बनाने के बाद दूसरे बेटे की शादी करेंगे। रविवार को करीब 10 बजे पिता ने किसी अन्य के मोबाइल नंबर से उसे कॉल की थी। कहा था बेटा ट्राॅला रोहतक के नजदीक दूसरे ट्रक से टकरा गया है। मैं केबिन में फंसा हूं। आकर बचे बचा लें। यह कहकर फोन काट दिया। जमीर अली ने बताया कि उनको राजस्थान से आने में 12 घंटे लग गए। वह अपने पिता को बचा नहीं सके। यह कहकर उनकी आंखों में आंसू आ गए।

152-डी पर खरकड़ा के पास हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। रात को राजस्थान निवासी बसीर अली ने भी दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। - इंस्पेक्टर सुभाष, प्रभारी थाना महम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article