{"_id":"69485f12c0ce07beb40aa289","slug":"jain-nuns-gave-the-message-of-walking-on-the-path-of-truth-rohtak-news-c-17-roh1020-781451-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: जैन साध्वियों ने दिया सत्य की राह पर चलने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: जैन साध्वियों ने दिया सत्य की राह पर चलने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक । जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव रविवार को डोभ आश्रम व मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे हुई। भगवान पार्श्वनाथ को चोला चढ़ाने के बाद 10 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ।
मुख्य अतिथि विनोद जैन व कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश जैन रहे तो संजय जैन ने ध्वजारोहण किया। वाणी भूषण साध्वी सुरुचि महाराज ने प्रवचन दिया। उन्होंने सत्य की राह पर चलने का संदेश देते हुए सभी को दयाभाव जैसे नियम अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर साध्वी राजेश, साध्वी महाप्रज्ञ व नव दीक्षित लब्धि महाराज ने भजन प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के महामंत्री जगदीश जैन ने जानकारी दी। इस अवसर पर संजय, सुधीर, विवेक जैन, विमल मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि विनोद जैन व कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश जैन रहे तो संजय जैन ने ध्वजारोहण किया। वाणी भूषण साध्वी सुरुचि महाराज ने प्रवचन दिया। उन्होंने सत्य की राह पर चलने का संदेश देते हुए सभी को दयाभाव जैसे नियम अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर साध्वी राजेश, साध्वी महाप्रज्ञ व नव दीक्षित लब्धि महाराज ने भजन प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के महामंत्री जगदीश जैन ने जानकारी दी। इस अवसर पर संजय, सुधीर, विवेक जैन, विमल मुख्य रूप से मौजूद रहे।