{"_id":"69485e5804f27441e60602fc","slug":"police-collected-cctv-footage-from-six-locations-in-the-ritauli-gang-war-rohtak-news-c-17-roh1020-781627-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रिटौली गैंगवार में पुलिस ने छह जगह से सीसीटीवी फुटेज जुटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: रिटौली गैंगवार में पुलिस ने छह जगह से सीसीटीवी फुटेज जुटाए
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। रिटौली गैंगवार में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है मगर अभी कोई हाथ नहीं लगा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही आरोपियों तक पहुंचने व उनके खिलाफ सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
पुलिस ने वारदात स्थल, पास की दुकान व अन्य जगह से छह सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। पुलिस की एक विशेष टीम फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को इनमें कुछ जानकारी हाथ लगी है। इनके आधार पर जांच जारी है।
इधर, गोली लगने से घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस को इनके ठीक होने का इंतजार है। इनसे पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लगातार छानबीन व संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरों को जांचने के अलावा लाेगों से भी पूछताछ की जा रही है। विभाग की तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
यह है मामला
बता दें कि 19 दिसंबर की शाम को रिटौली के शराब ठेके पर बाबा व भाऊ गैंग के बीच गैंगवार हुई थी। यहां दोनों पक्षों के बीच अंधाधुंध 40 राउंड से ज्यादा गोलियां चली थीं। इस गोलीबारी में महराणा निवासी दीपांशु की मौत हो गई थी। आसौदा निवासी रोहित उर्फ रेसको का निजी अस्पताल व सुंडाना निवासी दीपक दो गोलियां लगने के कारण पीजीआई में उपचाराधीन है।
Trending Videos
पुलिस ने वारदात स्थल, पास की दुकान व अन्य जगह से छह सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। पुलिस की एक विशेष टीम फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को इनमें कुछ जानकारी हाथ लगी है। इनके आधार पर जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, गोली लगने से घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस को इनके ठीक होने का इंतजार है। इनसे पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लगातार छानबीन व संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरों को जांचने के अलावा लाेगों से भी पूछताछ की जा रही है। विभाग की तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
यह है मामला
बता दें कि 19 दिसंबर की शाम को रिटौली के शराब ठेके पर बाबा व भाऊ गैंग के बीच गैंगवार हुई थी। यहां दोनों पक्षों के बीच अंधाधुंध 40 राउंड से ज्यादा गोलियां चली थीं। इस गोलीबारी में महराणा निवासी दीपांशु की मौत हो गई थी। आसौदा निवासी रोहित उर्फ रेसको का निजी अस्पताल व सुंडाना निवासी दीपक दो गोलियां लगने के कारण पीजीआई में उपचाराधीन है।