{"_id":"69485eaba6ec33d91e02b291","slug":"light-and-sound-show-depicts-the-sacrifice-of-sahibzadas-rohtak-news-c-17-roh1020-781554-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: लाइट एंड साउंड शो से साहिबजादों का बलिदान दिखाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: लाइट एंड साउंड शो से साहिबजादों का बलिदान दिखाया
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (सुपवा) के सभागार में रविवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह व साहिबजादा बाबा फतेह सिंह श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम इतिहास को जीवंत कर रहे है। प्रदेशभर में सरकार की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल को उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पौधा भेंट किया। उपायुक्त ने अंत में कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इन कलाकारों में चंडीगढ़ से आए कलाकार पलविंदर कौर, विक्रमजीत सिंह, अक्षयेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, गुरूविंदर सिंह, हरजोत वीर सिंह, गुरुप्रित बेंद्र , राजविंदर सिंह, अतेंद्र सिंह, रणधीर सिंह आदि कलाकारों ने डायरेक्टर तलविंदर सिंह भुल्लर के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी। इसमें आधुनिक तकनीक, लेजर लाइट्स और 3डी प्रोजेक्शन का उपयोग करके साहिबजादे के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनके बलिदान को दिखाया। इस अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, महम के उपमंडलाधीश विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, भाजपा नेता धर्मबीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह व साहिबजादा बाबा फतेह सिंह श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम इतिहास को जीवंत कर रहे है। प्रदेशभर में सरकार की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल को उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पौधा भेंट किया। उपायुक्त ने अंत में कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कलाकारों में चंडीगढ़ से आए कलाकार पलविंदर कौर, विक्रमजीत सिंह, अक्षयेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, गुरूविंदर सिंह, हरजोत वीर सिंह, गुरुप्रित बेंद्र , राजविंदर सिंह, अतेंद्र सिंह, रणधीर सिंह आदि कलाकारों ने डायरेक्टर तलविंदर सिंह भुल्लर के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी। इसमें आधुनिक तकनीक, लेजर लाइट्स और 3डी प्रोजेक्शन का उपयोग करके साहिबजादे के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनके बलिदान को दिखाया। इस अवसर पर उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, महम के उपमंडलाधीश विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, भाजपा नेता धर्मबीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।