{"_id":"69485ee187caa21e6c049d27","slug":"the-resolve-of-self-reliant-india-is-becoming-the-backbone-of-development-ramchandra-jangra-rohtak-news-c-17-roh1020-781503-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विकास की रीढ़ बन रहा : रामचंद्र जांगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विकास की रीढ़ बन रहा : रामचंद्र जांगड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। भाजपा जिला रोहतक इकाई ने कार्यकारिणी की बैठक का आयोजित किया। मुख्य रूप से जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक कार्यालय मंगल कमल में हुई। अध्यक्षता रणवीर सिंह ढाका ने की।
बैठक में मुख्य वक्ता रामचंद्र जांगड़ा, मनीष कुमार ग्रोवर और शमशेर खरक रहे। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देश के विकास की रीढ़ बनता जा रहा है। उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, स्टार्टअप, एमएसएमई और डिजिटल इंडिया क्षेत्रों में नई योजनाएं लागू की गई हैं।
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि पिछले वर्षों में ऐसे कार्य किए गए हैं जिनका सीधा लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों परिवारों को पक्का मकान, उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। एसआईआर के मुद्दे पर शमशेर सिंह खरक ने कहा कि यह लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रक्रिया है। मतदाता सूची का शुद्धिकरण कर फर्जी, डुप्लीकेट और अवैध रूप से दर्ज नामों को हटाना देशहित में है। बैठक में अजय बंसल, दीपक हुडा, उदयभान मलिक, नवीन ढुल, अभिनंदन भारद्वाज, सुखबीर चंदेजिया, पंकज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।
Trending Videos
बैठक में मुख्य वक्ता रामचंद्र जांगड़ा, मनीष कुमार ग्रोवर और शमशेर खरक रहे। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देश के विकास की रीढ़ बनता जा रहा है। उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, स्टार्टअप, एमएसएमई और डिजिटल इंडिया क्षेत्रों में नई योजनाएं लागू की गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि पिछले वर्षों में ऐसे कार्य किए गए हैं जिनका सीधा लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों परिवारों को पक्का मकान, उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। एसआईआर के मुद्दे पर शमशेर सिंह खरक ने कहा कि यह लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रक्रिया है। मतदाता सूची का शुद्धिकरण कर फर्जी, डुप्लीकेट और अवैध रूप से दर्ज नामों को हटाना देशहित में है। बैठक में अजय बंसल, दीपक हुडा, उदयभान मलिक, नवीन ढुल, अभिनंदन भारद्वाज, सुखबीर चंदेजिया, पंकज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।