{"_id":"69485e764819dbc4780acf0d","slug":"agri-stack-portal-being-created-under-digital-agriculture-mission-2024-rohtak-news-c-17-roh1020-781502-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन-2024 के तहत बनाया जा रहा एग्री स्टैक पोर्टल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन-2024 के तहत बनाया जा रहा एग्री स्टैक पोर्टल
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए एग्री स्टैक पोर्टल से योजनाओं को एकीकृत किया जा रहा है।
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन 2024 के तहत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का प्रयोग करते हुए एग्री स्टैक पोर्टल बनाया जा रहा है। इसमेें किसानों का डाटा पंजीकृत किया जाएगा। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिले के गांवों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों की तरफ से किसानों का पंजीकरण पोर्टल पर किया जाएगा।
रविवार को योजना का शुभारंभ करते हुए जिले के 6 गांवों चुलियाना, काहनौर, मकड़ौली खुर्द, मोखर खास, मुरादपुर टेकना व खरक जाटान में कार्य शुरु हो चुका है। उप कृषि निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किसानों से शिविरों में भाग लेने की अपील की। मांगे गए दस्तावेज (आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व जमीन मलकियत का विवरण) प्रदान करें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा सके।
Trending Videos
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन 2024 के तहत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का प्रयोग करते हुए एग्री स्टैक पोर्टल बनाया जा रहा है। इसमेें किसानों का डाटा पंजीकृत किया जाएगा। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिले के गांवों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों की तरफ से किसानों का पंजीकरण पोर्टल पर किया जाएगा।
रविवार को योजना का शुभारंभ करते हुए जिले के 6 गांवों चुलियाना, काहनौर, मकड़ौली खुर्द, मोखर खास, मुरादपुर टेकना व खरक जाटान में कार्य शुरु हो चुका है। उप कृषि निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने किसानों से शिविरों में भाग लेने की अपील की। मांगे गए दस्तावेज (आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व जमीन मलकियत का विवरण) प्रदान करें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन