{"_id":"691e31233625a06d900c31b0","slug":"36-farmers-fined-so-far-for-burning-crop-residue-rohtak-news-c-17-roh1020-764721-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: फसल अवशेष जलाने पर अब तक 36 किसानों पर जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: फसल अवशेष जलाने पर अब तक 36 किसानों पर जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सांपला। जिले में धान की कटाई का काम अंतिम चरण में है। दूसरी तरफ खेत में फसल अवशेष जलाने के मामले भी आ रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की सख्ती के चलते मामलों में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। सोमवार, मंगलवार को भी जिले में फसल अवशेष जलाने की एक नई लोकेशन मिली जिस पर कृषि एवं कल्याण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
किसानों पर जुर्माना, कम हुई एफआईआर
फसल अवशेष जलाने के मामले में प्रशासन ने अब तक 36 किसानों पर जुर्माना लगाया है। पिछले साल 24 किसानों के खिलाफ मामले आए थे जबकि इस साल बुधवार तक यह 37 है। प्रशासन की मॉनिटरिंग और जागरूकता अभियान रंग ला रहा है। प्रशासन का कहना है उनका प्रयास है कि अगले वर्ष तक फसल अवशेष जलाने के मामले पूरी तरह से बंद हो जाएं।
जल्दी गेहूं बिजाई का चक्कर
गेहूं बिजाई का सही समय चल रहा है। किसान गेहूं की बिजाई जल्दी करने के लिए खेत खाली करने के लिए पराली जल रहे हैं। जिले में पराली प्रबंधन के लिए टीमें बनाकर खेतों में लगातार गश्त करवाई गई हैं। किसानों से अपील है की वे भी पराली न जलाएं। इसके प्रबंधन के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इससे मिट्टी की उर्वरता और वातावरण शुद्ध बने रहेंगे। -डॉ. सुरेंद्र कुमार, कृषि उपनिदेशक।
Trending Videos
किसानों पर जुर्माना, कम हुई एफआईआर
फसल अवशेष जलाने के मामले में प्रशासन ने अब तक 36 किसानों पर जुर्माना लगाया है। पिछले साल 24 किसानों के खिलाफ मामले आए थे जबकि इस साल बुधवार तक यह 37 है। प्रशासन की मॉनिटरिंग और जागरूकता अभियान रंग ला रहा है। प्रशासन का कहना है उनका प्रयास है कि अगले वर्ष तक फसल अवशेष जलाने के मामले पूरी तरह से बंद हो जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्दी गेहूं बिजाई का चक्कर
गेहूं बिजाई का सही समय चल रहा है। किसान गेहूं की बिजाई जल्दी करने के लिए खेत खाली करने के लिए पराली जल रहे हैं। जिले में पराली प्रबंधन के लिए टीमें बनाकर खेतों में लगातार गश्त करवाई गई हैं। किसानों से अपील है की वे भी पराली न जलाएं। इसके प्रबंधन के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इससे मिट्टी की उर्वरता और वातावरण शुद्ध बने रहेंगे। -डॉ. सुरेंद्र कुमार, कृषि उपनिदेशक।