{"_id":"691e31e57db579c10901f7a4","slug":"report-on-underwear-probe-case-likely-to-be-submitted-soon-rohtak-news-c-17-roh1020-764747-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंत:वस्त्र जांच मामले में जल्द सौंपी जा सकती है रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंत:वस्त्र जांच मामले में जल्द सौंपी जा सकती है रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। एमडीयू की महिला सफाई कर्मचारियों के अंत:वस्त्र जांच मामले में एसआईटी की जांच जारी है। इस मामले में सभी पीड़ित महिलाओं और आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अंतिम चरण की ओर बढ़ रही जांच की रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर अधिकारियों को सौंपी जा सकती है। यही नहीं, केस में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।
एसआईटी महिलाओं से अभद्रता मामले को गंभीरता से ले रही है। अधिकारियों का दावा है कि जांच में किसी तरह की सुस्ती या अनदेखी नहीं की जा रही है। मामले से जुड़ेे सभी लोगों के बयान ले लिए गए हैं। घटना का सच जानने के लिए पीड़ित व आरोपी दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
बता दें कि एमडीयू कैंपस में 26 अक्तूबर को महिला सफाई कर्मचारियों के अंत:वस्त्र जांचे गए थे। इस पर काफी हंगामा हुआ था। सफाई कर्मचारियों व छात्र संगठनों ने मुद्दा उठाते हुए न्याय की मांग की थी। इसके चलते सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार व मेयर रामअवतार वाल्मीकि उनके बीच पहुंचे थे।
कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पुलिस में शिकायत देने के साथ एसआईटी गठित की गई है। आरोपी असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्याम सुंदर को निलंबित व एचकेआरएन के सफाई सुपरवाइजर विनोद व वितेंद्र की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके लिए परिजनों से एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Trending Videos
एसआईटी महिलाओं से अभद्रता मामले को गंभीरता से ले रही है। अधिकारियों का दावा है कि जांच में किसी तरह की सुस्ती या अनदेखी नहीं की जा रही है। मामले से जुड़ेे सभी लोगों के बयान ले लिए गए हैं। घटना का सच जानने के लिए पीड़ित व आरोपी दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि एमडीयू कैंपस में 26 अक्तूबर को महिला सफाई कर्मचारियों के अंत:वस्त्र जांचे गए थे। इस पर काफी हंगामा हुआ था। सफाई कर्मचारियों व छात्र संगठनों ने मुद्दा उठाते हुए न्याय की मांग की थी। इसके चलते सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार व मेयर रामअवतार वाल्मीकि उनके बीच पहुंचे थे।
कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पुलिस में शिकायत देने के साथ एसआईटी गठित की गई है। आरोपी असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्याम सुंदर को निलंबित व एचकेआरएन के सफाई सुपरवाइजर विनोद व वितेंद्र की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके लिए परिजनों से एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।