{"_id":"691e3163bacbb9622a0af8d3","slug":"employees-angry-over-online-transfer-policy-yashpal-rohtak-news-c-17-roh1020-764710-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर कर्मचारियों में रोष : यशपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर कर्मचारियों में रोष : यशपाल
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
19...रोहतक स्थित राजीव गांधी विद्युत भवन के प्रांगण में कर्मचारियों के साथ बैठक करते एचएसईबी व
विज्ञापन
रोहतक। राजीव गांधी विद्युत भवन में बुधवार को एचएसईबी (हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) वर्कर्स यूनियन हेड ऑफिस भिवानी की प्रांतीय कार्यकारिणी पहुंची। प्रांतीय महासचिव यशपाल देशवाल ने कहा कि प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जिस दिन कोई बिजली कर्मी जान न गवां रहा हो।
उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों की रिस्क अलाउंस की मांग लागू न करने, हादसों को बढ़ाने वाली व तकनीकी बिजली कर्मचारियों को मौत के मुंह में धकेलना वाली सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हेड की प्रांतीय बैठक में प्रांतीय प्रधान इकबाल चंदाना, वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, वित्त सचिव अनिल पहल, उप महासचिव विजय हुड्डा, सत्येंद्र सहारण, प्रेस सचिव श्यामलाल शामिल रहे। यशपाल देशवाल ने कहा कि कुछ अधिकारी बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में सरकार के समक्ष गलत तथ्य पेश करके कर्मचारियों और सरकार की बीच टकराव पैदा करना चाहते हैं।
उप महासचिव विजय हुड्डा ने कहा कि आठवें पे-कमिशन की टर्म का रिफरेंस में कर्मचारियों की मूलभूत जरूरतों को शामिल न करने व पेंशनरों को पे-कमीशन के लाभ से वंचित रखने का यूनियन विरोध करती है।
वरिष्ठ प्रधान अशोक शर्मा ने कहा कि राजनेताओं की शिकायत पर बिना जांच कर्मचारियों के तबादले व सस्पेंशन गलत है। प्रांतीय प्रधान इकबाल चंदाना ने कहा कि यूनियन रिस्क अलाउंस, कच्चे कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण पॉलिसी, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समाप्ति, कैशलेस मेडिक्लेम, हर बिजली कर्मचारियों को 1000 यूनिट फ्री व इंटर यूटिलिटी ट्रांसफर आदि मांगों को लेकर जल्द ही प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगी।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों की रिस्क अलाउंस की मांग लागू न करने, हादसों को बढ़ाने वाली व तकनीकी बिजली कर्मचारियों को मौत के मुंह में धकेलना वाली सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचएसईबी वर्कर्स यूनियन हेड की प्रांतीय बैठक में प्रांतीय प्रधान इकबाल चंदाना, वरिष्ठ उप प्रधान अशोक शर्मा, वित्त सचिव अनिल पहल, उप महासचिव विजय हुड्डा, सत्येंद्र सहारण, प्रेस सचिव श्यामलाल शामिल रहे। यशपाल देशवाल ने कहा कि कुछ अधिकारी बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में सरकार के समक्ष गलत तथ्य पेश करके कर्मचारियों और सरकार की बीच टकराव पैदा करना चाहते हैं।
उप महासचिव विजय हुड्डा ने कहा कि आठवें पे-कमिशन की टर्म का रिफरेंस में कर्मचारियों की मूलभूत जरूरतों को शामिल न करने व पेंशनरों को पे-कमीशन के लाभ से वंचित रखने का यूनियन विरोध करती है।
वरिष्ठ प्रधान अशोक शर्मा ने कहा कि राजनेताओं की शिकायत पर बिना जांच कर्मचारियों के तबादले व सस्पेंशन गलत है। प्रांतीय प्रधान इकबाल चंदाना ने कहा कि यूनियन रिस्क अलाउंस, कच्चे कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण पॉलिसी, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समाप्ति, कैशलेस मेडिक्लेम, हर बिजली कर्मचारियों को 1000 यूनिट फ्री व इंटर यूटिलिटी ट्रांसफर आदि मांगों को लेकर जल्द ही प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेगी।