{"_id":"691b9174a1bf0692460b462a","slug":"a-commotion-erupted-at-the-sikarwala-temple-in-sunaria-khurd-prompting-police-to-be-called-rohtak-news-c-17-roh1020-763883-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सुनारिया खुर्द के सीकर वाला मंदिर में हंगामा, पुलिस बुलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सुनारिया खुर्द के सीकर वाला मंदिर में हंगामा, पुलिस बुलाई
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। सुनारिया खुर्द गांव के सीकर वाला मंदिर परिसर से गोवंश ले जाने को लेकर सोमवार को हंगामा हो गया। इसके चलते मौके पर पुलिस बुलाई गई। ग्रामीणों की मानें तो मंदिर में पहले से रखे जा रहे गोवंशों को नगर निगम की गोशाला में भेजने पर विवाद हुआ।
कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंदिर में पहले से ही गांव का एक गोसेवक रहता आ रहा है। मंदिर में पहले से रखे जा रहे करीब 90 गोवंशों को निगम की गोशाला में भेज दिया जबकि बाहर से नए गोवंश लाकर यहां रखे जा रहे हैं। इसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
आज पंचायत बुलाने की कही जा रही बात
इस मामले में तनाव बढ़ाते देख पुलिस को सूचना दी गई। शिवाजी काॅलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं, ग्रामीणों ने इसमें प्रशासनिक हस्तक्षेप करने की मांग भी उठाई है। साथ ही, मंगलवार को पंचायत बुलाने की बात भी कही है।
-- -- --
सुनारिया गांव के सीकर वाला मंदिर से गोवंश भेजने पर विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस भेजकर मामला शांत कराया।
- राकेश कुमार, प्रभारी, शिवाजी काॅलोनी थाना
-- -- -- --
सुनारिया गांव के मंदिर परिसर से गोवंशों को निगम की गोशाला में भेजने के विवाद का मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया है। इसका पता कराया जाएगा।
- डॉ. आनंद शर्मा, नगर निगम आयुक्त
-- -- -- -- -- -- -- -- --
बाबा सीकर वाला मंदिर की गद्दी पर एक माह पहले विधिवत रूप से बाबा शिवनाथ को बैठाया गया है। सोमवार को करीब 90 गाेवंनों को निगम की गोशाला में भेजा गया। इसी दौरान तनाव हो गया और झगड़े की आशंका बनी तो पुलिस बुलाई। पुलिस ने मौके पर रहकर मामला शांत कराया।
- श्रीभगवान, नगर निगम वार्ड 22 से पार्षद सुमन के प्रतिनिधि
Trending Videos
रोहतक। सुनारिया खुर्द गांव के सीकर वाला मंदिर परिसर से गोवंश ले जाने को लेकर सोमवार को हंगामा हो गया। इसके चलते मौके पर पुलिस बुलाई गई। ग्रामीणों की मानें तो मंदिर में पहले से रखे जा रहे गोवंशों को नगर निगम की गोशाला में भेजने पर विवाद हुआ।
कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंदिर में पहले से ही गांव का एक गोसेवक रहता आ रहा है। मंदिर में पहले से रखे जा रहे करीब 90 गोवंशों को निगम की गोशाला में भेज दिया जबकि बाहर से नए गोवंश लाकर यहां रखे जा रहे हैं। इसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज पंचायत बुलाने की कही जा रही बात
इस मामले में तनाव बढ़ाते देख पुलिस को सूचना दी गई। शिवाजी काॅलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं, ग्रामीणों ने इसमें प्रशासनिक हस्तक्षेप करने की मांग भी उठाई है। साथ ही, मंगलवार को पंचायत बुलाने की बात भी कही है।
सुनारिया गांव के सीकर वाला मंदिर से गोवंश भेजने पर विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस भेजकर मामला शांत कराया।
- राकेश कुमार, प्रभारी, शिवाजी काॅलोनी थाना
सुनारिया गांव के मंदिर परिसर से गोवंशों को निगम की गोशाला में भेजने के विवाद का मामला मेरे संज्ञान में अभी नहीं आया है। इसका पता कराया जाएगा।
- डॉ. आनंद शर्मा, नगर निगम आयुक्त
बाबा सीकर वाला मंदिर की गद्दी पर एक माह पहले विधिवत रूप से बाबा शिवनाथ को बैठाया गया है। सोमवार को करीब 90 गाेवंनों को निगम की गोशाला में भेजा गया। इसी दौरान तनाव हो गया और झगड़े की आशंका बनी तो पुलिस बुलाई। पुलिस ने मौके पर रहकर मामला शांत कराया।
- श्रीभगवान, नगर निगम वार्ड 22 से पार्षद सुमन के प्रतिनिधि