{"_id":"691b8de36d6d97037f0aafb4","slug":"i-was-supposed-to-go-to-thailand-but-my-agent-illegally-transported-me-to-myanmar-rohtak-news-c-17-rtk1042-763937-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: जाना था थाइलैंड, एजेंट ने अवैध तरीके से पहुंचा दिया म्यांमार\n,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: जाना था थाइलैंड, एजेंट ने अवैध तरीके से पहुंचा दिया म्यांमार ,
विज्ञापन
विज्ञापन
म्यांमार की सेना ने रोहतक के सांघी गांव निवासी मंदीप को थाइलैंड पुलिस को सौंपा
थाइलैंड पुलिस ने युवक को दिल्ली किया डिपोर्ट
गुरुग्राम। विदेश में नौकरी का लालच देकर युवक से धोखाधड़ी व मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी एजेंट के भाई ने रोहतक के सांघी गांव निवासी मंदीप को थाइलैंड पहुंचने के बाद अवैध तरीके से म्यांमार भेज दिया। म्यांमार की सेना ने युवक को पकड़ लिया और वापस थाइलैंड को सौंप दिया। थाइलैंड में भारतीय दूतावास तक मामला पहुंचने पर पीड़ित भारत लौट पाया और पुलिस में शिकायत दी।
मंदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में कादरपुर गांव में निजी कंपनी में काम करता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात भिवानी के बड़वा गांव निवासी सोनू से हुई थी। सोनू ने बताया कि उसका भाई जितेंद्र थाइलैंड में काम करता है।
वह भारतीयों को वहां पर काम दिलवाता है और उसे डेटा ऑपरेटर का काम दिलवा देगा। पीड़ित के परिवार वाले से बात करने के लिए सोनू उसके घर पर गया। वहां पर उसने उसकी माता-पिता से बात की और बताया कि हवाई जहाज की टिकट और दस्तावेज तैयार करने के लिए 50 हजार रुपये लगेंगे।
जयपुर एयरपोर्ट से भेजा थाइलैंड
22 मार्च को सोनू ने पीड़ित मंदीप को जयपुर एयरपोर्ट पर आने के लिए कहा। पीड़ित वहां पहुंचा तो सोनू ने उसे टूरिस्ट वीजा देकर थाइलैंड का टिकट देकर हवाई जहाज में बिठा दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह थाइलैंड पहुंचा तो सोनू का भाई जितेंद्र मिला। जितेंद्र ने उससे थाइलैंड की करेंसी 10000 थाई वाट ले लिए और अपने साथ ले गया था। आरोप है कि वहां से उसे म्यांमार अवैध तरीके से पहुंचा दिया।
अमेरिकी नागरिकों की जानकारी लेने का काम मिला
म्यांमार में उसे अमेरिकी नागरिकों की जानकारी एकत्रित कराने का काम करवाया जाने लगा। मंदीप को शक हुआ और सोनू से बात की। सोनू से मंदीप ने जब कहा कि अवैध तरीके से म्यांमार पहुंचा दिया गया है। इस पर सोनू ने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे वहीं पर जान से मरवा देगा।
पांच लाख रुपये मांगे
सोनू ने मंदीप से कहा कि यदि वह भारत वापस आना चाहता है तो पांच लाख रुपये देने होंगे। 22 अक्तूबर को म्यांमार सेना ने जांच में उसे पकड़ लिया और अवैध तरीके से वहां पर आने पर थाइलैंड को भेज दिया। थाइलैंड ने 6 नवंबर को दिल्ली डिपोर्ट कर दिया। साइबर क्राइम थाना साउथ ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी ललित ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
संवाद
Trending Videos
थाइलैंड पुलिस ने युवक को दिल्ली किया डिपोर्ट
गुरुग्राम। विदेश में नौकरी का लालच देकर युवक से धोखाधड़ी व मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी एजेंट के भाई ने रोहतक के सांघी गांव निवासी मंदीप को थाइलैंड पहुंचने के बाद अवैध तरीके से म्यांमार भेज दिया। म्यांमार की सेना ने युवक को पकड़ लिया और वापस थाइलैंड को सौंप दिया। थाइलैंड में भारतीय दूतावास तक मामला पहुंचने पर पीड़ित भारत लौट पाया और पुलिस में शिकायत दी।
मंदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में कादरपुर गांव में निजी कंपनी में काम करता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात भिवानी के बड़वा गांव निवासी सोनू से हुई थी। सोनू ने बताया कि उसका भाई जितेंद्र थाइलैंड में काम करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह भारतीयों को वहां पर काम दिलवाता है और उसे डेटा ऑपरेटर का काम दिलवा देगा। पीड़ित के परिवार वाले से बात करने के लिए सोनू उसके घर पर गया। वहां पर उसने उसकी माता-पिता से बात की और बताया कि हवाई जहाज की टिकट और दस्तावेज तैयार करने के लिए 50 हजार रुपये लगेंगे।
जयपुर एयरपोर्ट से भेजा थाइलैंड
22 मार्च को सोनू ने पीड़ित मंदीप को जयपुर एयरपोर्ट पर आने के लिए कहा। पीड़ित वहां पहुंचा तो सोनू ने उसे टूरिस्ट वीजा देकर थाइलैंड का टिकट देकर हवाई जहाज में बिठा दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह थाइलैंड पहुंचा तो सोनू का भाई जितेंद्र मिला। जितेंद्र ने उससे थाइलैंड की करेंसी 10000 थाई वाट ले लिए और अपने साथ ले गया था। आरोप है कि वहां से उसे म्यांमार अवैध तरीके से पहुंचा दिया।
अमेरिकी नागरिकों की जानकारी लेने का काम मिला
म्यांमार में उसे अमेरिकी नागरिकों की जानकारी एकत्रित कराने का काम करवाया जाने लगा। मंदीप को शक हुआ और सोनू से बात की। सोनू से मंदीप ने जब कहा कि अवैध तरीके से म्यांमार पहुंचा दिया गया है। इस पर सोनू ने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे वहीं पर जान से मरवा देगा।
पांच लाख रुपये मांगे
सोनू ने मंदीप से कहा कि यदि वह भारत वापस आना चाहता है तो पांच लाख रुपये देने होंगे। 22 अक्तूबर को म्यांमार सेना ने जांच में उसे पकड़ लिया और अवैध तरीके से वहां पर आने पर थाइलैंड को भेज दिया। थाइलैंड ने 6 नवंबर को दिल्ली डिपोर्ट कर दिया। साइबर क्राइम थाना साउथ ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी ललित ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
संवाद