AAP नेता का आरोप: चुनाव आयोग की बीजेपी से सांठगांठ, दिल्ली चुनाव में वोट चोरी कर जीती भाजपा
वोट चोरी मामले को लेकर हरियाणा के आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने वोट चोरी किए थे। डिटेल में पढ़ें खबर...
विस्तार
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अनुराग ढांडा ने चुनाव आयोग पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी का ठीकरा राजनीतिक दलों पर फोड़ना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई है, जिसके चलते आयोग को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। ढांडा ने आगे कहा चुनाव आयोग की बीजेपी के साथ मिलीभगत अब सबके सामने आ चुकी है इसलिए आयोग अब राजनीतिक दलों पर दोष मढ़ रहा है। वोटर लिस्ट में पहले भी राजनीतिक दलों ने खामियां निकाली थीं तो चुनाव आयोग कहता था कि ये राजनीतिक दलों का काम है और अब बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न) कर रहा है।
'दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वोट किए चोरी'
अनुराग ढांडा ने कहा इससे बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलिभगत उजागर हुई है। उन्होंने कहा दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी वोट चोरी कर जीती है। उस समय वोटर लिस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने काफी आपत्तियां दर्ज की थीं जिन्हें चुनाव आयोग ने सुना तक नहीं था। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने बीजेपी का पूरा साथ दिया था।
'बीजेपी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए लाए जा रहे कर्मचारी'
ढांडा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, आप सरकार के दौरान हम शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग के लिए भेजते थे। आज वही शिक्षक बीजेपी की रैलियों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। यह दर्शाता है कि अगर आप वोट चोरी करके सरकार बनाते हैं, तो लोग आपकी रैलियों में नहीं आएंगे।
#WATCH | Rohtak, Haryana | AAP leader Anurag Dhanda says, "The Election Commission wants to put the blame of its own responsibility on political parties... The Election Commission's theft has also been caught, which is why the Election Commission is feeling embarrassed. Now, its… pic.twitter.com/OFCF9VE4YO
— ANI (@ANI) August 17, 2025
ये भी पढ़ें: पानीपत के गांव बुलाना लाखू का मामला: मोहित सरपंच बोले- ईवीएम नहीं... अधिकारी ने की थी वोटों की गड़बड़ी