{"_id":"69235836c88a05753509ef76","slug":"182-vehicles-were-challaned-for-violating-traffic-rules-32-were-driving-under-the-influence-of-alcohol-rohtak-news-c-17-roh1019-766828-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 182 वाहनों के चालान, 32 लोग शराब पीकर चला रहे थे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 182 वाहनों के चालान, 32 लोग शराब पीकर चला रहे थे वाहन
विज्ञापन
31 कार चालक की एल्कोहल सेंसर से जांच करती पुलिस। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। बढ़ती ठंड के बीच ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को 182 वाहन चालकों के चालान किए। इसमें 32 वाहन चालक शराब पीकर ड्राइविंग कर रहे थे। 138 गलत लेन में वाहन चलाते मिले। चार वाहनों पर नीली व लाल बत्ती लगी मिली और आठ बुलेट से पटाखे बजा रहे थे।
एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने, ध्वनि प्रदूषण, गलत लेन, लाल-नीली बत्ती लगाने व पटाखे छोड़ने वालों की विशेष जांच की जाए। पुलिस शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक नाके लगाकर एल्कोहल सेंसर से जांच करे।
-- -
ठंड के मौसम में वाहन चालक यूं बरतें सावधानी
वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखें। गाड़ी चलाते समय इंडिकेटर को भी ऑन रखें। कोहरे के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें। विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। धुंध के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखें, मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करें। बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें। इमरजेंसी स्टाॅप होने पर, जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारें। ओवरटेकिंग नहीं करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचें।
Trending Videos
रोहतक। बढ़ती ठंड के बीच ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को 182 वाहन चालकों के चालान किए। इसमें 32 वाहन चालक शराब पीकर ड्राइविंग कर रहे थे। 138 गलत लेन में वाहन चलाते मिले। चार वाहनों पर नीली व लाल बत्ती लगी मिली और आठ बुलेट से पटाखे बजा रहे थे।
एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने, ध्वनि प्रदूषण, गलत लेन, लाल-नीली बत्ती लगाने व पटाखे छोड़ने वालों की विशेष जांच की जाए। पुलिस शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक नाके लगाकर एल्कोहल सेंसर से जांच करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड के मौसम में वाहन चालक यूं बरतें सावधानी
वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखें। गाड़ी चलाते समय इंडिकेटर को भी ऑन रखें। कोहरे के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें। विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। धुंध के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखें, मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करें। बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें। इमरजेंसी स्टाॅप होने पर, जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारें। ओवरटेकिंग नहीं करने के अतिरिक्त लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचें।