{"_id":"692357d124aca075a9021b74","slug":"abhishek-murder-case-three-arrested-for-stabbing-him-over-a-diwali-quarrel-rohtak-news-c-17-roh1019-767079-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"अभिषेक हत्याकांड : दिवाली पर हुए झगड़े की रंजिश में मारा था चाकू, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभिषेक हत्याकांड : दिवाली पर हुए झगड़े की रंजिश में मारा था चाकू, तीन गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। नए बस स्टैंड के नजदीक बर्थ-डे पार्टी के दौरान होटल में हुए अभिषेक हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मस्तनाथ नगर निवासी सक्षम, खेड़ी साध निवासी आदित्य और गढ़ी बोहर का चांद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दिवाली पर हुए झगड़े के बाद से आरोपियों की अभिषेक से रंजिश चल रही थी।
रविवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। सक्षम व आदित्य को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि चांद को न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, सांघी गांव निवासी निकेत ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 19 नवंबर को उसका भाई अभिषेक (22) घर से सामान लेने गए था। काफी देर तक नहीं लौटा तो रात 11 बजे फोन आया कि उसके भाई को किसी ने चाकू मार दिया है। लहूलुहान हालत में उसे पीजीआई ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नया बस स्टैंड चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की।
-- -- -
होटल में महिला मित्र का जन्मदिन मना रहा था अभिषेक
पुलिस को जांच में पता चला कि नए बस स्टैंड के पास 19 नवंबर की रात अभिषेक एक महिला मित्र के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी बीच आरोपी सक्षम, आदित्य व चांद को पता चल गया। पहले तो समक्ष व आदित्य उसे देखने होटल में गए। इसके बाद तीनों ने अंदर घुसकर उसके पेट में चाकू मार दिया। जब तक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल महिला मित्र व अन्य ने उसे पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर में दाखिल कराया, तब तक वह दम तोड़ चुका था।
-- --
दिवाली पर मारा था समक्ष को सुआ
पुलिस जांच में पता चला है कि दिवाली पर समक्ष व अभिषेक के बीच झगड़ा हो गया था। अभिषेक ने सक्षम को बर्फ तोड़ने वाला सुआ मार दिया था। इसकी रंजिश रखते हुए समक्ष दोस्तों के साथ होटल में पहुंचा और अभिषेक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
अभिषेक की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस में एससी-एसटी एक्ट लगाया गया है। अब मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया करेंगे। - एएसआई अशोक कुमार, प्रभारी नया बस स्टैंड पुलिस चौकी
Trending Videos
रोहतक। नए बस स्टैंड के नजदीक बर्थ-डे पार्टी के दौरान होटल में हुए अभिषेक हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मस्तनाथ नगर निवासी सक्षम, खेड़ी साध निवासी आदित्य और गढ़ी बोहर का चांद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दिवाली पर हुए झगड़े के बाद से आरोपियों की अभिषेक से रंजिश चल रही थी।
रविवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। सक्षम व आदित्य को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि चांद को न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, सांघी गांव निवासी निकेत ने अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 19 नवंबर को उसका भाई अभिषेक (22) घर से सामान लेने गए था। काफी देर तक नहीं लौटा तो रात 11 बजे फोन आया कि उसके भाई को किसी ने चाकू मार दिया है। लहूलुहान हालत में उसे पीजीआई ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नया बस स्टैंड चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल की।
होटल में महिला मित्र का जन्मदिन मना रहा था अभिषेक
पुलिस को जांच में पता चला कि नए बस स्टैंड के पास 19 नवंबर की रात अभिषेक एक महिला मित्र के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी बीच आरोपी सक्षम, आदित्य व चांद को पता चल गया। पहले तो समक्ष व आदित्य उसे देखने होटल में गए। इसके बाद तीनों ने अंदर घुसकर उसके पेट में चाकू मार दिया। जब तक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल महिला मित्र व अन्य ने उसे पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर में दाखिल कराया, तब तक वह दम तोड़ चुका था।
दिवाली पर मारा था समक्ष को सुआ
पुलिस जांच में पता चला है कि दिवाली पर समक्ष व अभिषेक के बीच झगड़ा हो गया था। अभिषेक ने सक्षम को बर्फ तोड़ने वाला सुआ मार दिया था। इसकी रंजिश रखते हुए समक्ष दोस्तों के साथ होटल में पहुंचा और अभिषेक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
अभिषेक की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस में एससी-एसटी एक्ट लगाया गया है। अब मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया करेंगे। - एएसआई अशोक कुमार, प्रभारी नया बस स्टैंड पुलिस चौकी