सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Accused were acquitted in the Virendra Singh murder case

वीरेंद्र सिंह हत्याकांड: सबूतों के अभाव पर आरोपी हुए बरी, रोहतक पुलिस नहीं दिलवा पाई सजा

माई सिटी रिपोर्टर रोहतक Published by: शाहिल शर्मा Updated Mon, 14 Jul 2025 06:37 PM IST
सार

23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह की हत्या के आरोपियों को पुलिस सजा नहीं दिला सकी। साक्ष्यों के अभाव में एएसजे डॉ. भूपेंद्र सिंह ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। साल 2018 के फरवरी महीने में यह हत्याकांड हुआ था। 

विज्ञापन
Accused were acquitted in the Virendra Singh murder case
वीरेंद्र सिंह, मृतक - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एएसआई के बेटे व लॉ के छात्र झज्जर जिले के गांव दूबलधन माजरा निवासी 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह की हत्या के आरोपियों को पुलिस सजा नहीं दिला सकी। साक्ष्यों के अभाव में एएसजे डॉ. भूपेंद्र सिंह की अदालत ने आरोपी विक्की उर्फ बॉक्सर निवासी बामरौली, दिल्ली, हाल में चाणक्यपुरी कॉलोनी, दीपक उर्फ गुरु निवासी खरक जाटान, विजय निवासी जसराना, सोनीपत, राहुल उर्फ राठौर निवासी निंदाना व सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल निवासी हार्दिक को बरी कर दिया। 
Trending Videos


हार्दिक की उम्र वारदात के समय 18 साल से कम थी, लेकिन अदालत में आरोपी को मानकर केस चलाया गया। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मई 2018 को झज्जर जिले के गांव दूबलधन-माजरा निवासी अंकित ने सिविल लाइन में शिकायत दी थी कि वह ओमेक्स सिटी में कमरा लेकर रह रहा था। रात करीब 10 बजे अपने चचेरे भाई वीरेंद्र, दोस्त विकास निवासी रावलधी, जिला चरखी-दादरी, चांदवीर निवासी मोरवाल जिला चरखी-दादरी व जींद जिले के गांव करसौला निवासी अमित के साथ शीला बाईपास के नजदीक खाना खाने आए थे। खाना लेकर जैसे ही वे बाहर गली में आए तो एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। आरोप था कि विक्की उर्फ बॉक्सर ने वीरेंद्र की छाती में गोली मार दी। वीरेंद्र वहीं गिर गया और आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। वे वीरेंद्र को पीजीआई ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेडिकल रिपोर्ट से मेल नहीं खा सके गवाहों के बयान

केस में पुलिस की तरफ से 24 गवाह बनाए गए। बचाव पक्ष के वकील सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मौके के गवाहों ने कहा कि हमलावरों ने गोली मारने के साथ-साथ लाठी व डंडों से भी हमला किया। जबकि मेडिकल रिपोर्ट में केवल गोली लगने का जिक्र है। इसके अलावा घटनास्थल से पुलिस ने कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं ली। जबकि मौके पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। इसके अलावा होटल मालिक व अन्य लोगों को गवाह नहीं माना गया।

जन्मदिन से डेढ़ घंटे पहले हुई थी वीरेंद्र की हत्या

वारदात दो मई 2018 को रात करीब 10 बजे के करीब हुई थी। जबकि तीन मई को वीरेंद्र का जन्मदिन था। मां रीना ने फोन कर बेटे वीरेंद्र से कहा था कि आराम से सो जाना कल तेरा जन्मदिन है। आफत मत तारियो। जन्मदिन के डेढ़ घंटे पहले वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस समय कहा गया था कि पहले हुई कहासुनी के चलते विक्की उर्फ बॉक्सर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी है। अब पुलिस आरोपों को साबित नहीं कर सकी और आरोपी बरी हो गए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed