{"_id":"681d1e1799c48407800103d5","slug":"allegation-of-swinging-after-drinking-alcohol-anger-against-fair-organizers-rohtak-news-c-17-roh1020-649280-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: शराब पीकर झूला चलाने का आरोप, मेला संचालकों के खिलाफ रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: शराब पीकर झूला चलाने का आरोप, मेला संचालकों के खिलाफ रोष
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 09 May 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन

08महम02...मेले में खड़ी खराब रेलगाड़ी। संवाद

Trending Videos
महम। रोहतक रोड पर श्री श्याम मार्केट के पास चल रहे फन फेयर मेले में लगे झूले आदि चलाने वाले कर्मचारियों पर शराब का सेवन करने का आरोप है। इस कारण मेले में कभी भी हादसा हो सकता है। इससे स्थानीय नागरिकों में मेला संचालकों के खिलाफ रोष है।
मेला देखने गए शहरवासी धर्मा, राजू, कुलदीप का कहना है कि मेले में काउंटर पर टिकट देने वाले ज्यादा पैसों की मांग करते हैं। आरोप है कि छुट्टे पैसे देते समय कर्मचारी जान बूझकर कम रुपये वापस करते हैं। धर्मा व्यापारी ने बताया कि उसने काउंटर से टिकट लिया था। उसने पांच सौ रुपये का नोट दिया, काउंटर पर कम पैसे वापस किए गए। जब घर जाकर रुपये गिने तो ठगी का अहसास हुआ।
अगले दिन मेले में आकर शिकायत की तो पहले उन्होंने कम रुपये देने की बात से इन्कार कर दिया। जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो गलती स्वीकार करते हुए रुपये वापस किए। आसपास के दुकानदारों का आरोप है कि मेले में बिजली से चलने वाले यंत्र काफी हैं। इसके लिए निगम के खंभे से चोरी करके सप्लाई ली जा रही है। झूले पक्के फाउंडेशन पर न लगाकर कच्ची जमीन में गाड़ रखे हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाई गई झूला रेलगाड़ी खराब है।
मेला संचालक पंकज राठी का कहना है कि स्टाफ द्वारा कम पैसे वापस करने की शिकायत मिली थी। आरोपी को बदल दिया गया है। कर्मचारियों को शराब का सेवन न करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बिजली चोरी का आरोप निराधार है। मेले में उपकरण चलाने के लिए बड़ा जनरेटर रखा है।
फोटो 01 मेला शुरू होने से पहले शराब का सेवन करता एक कर्मचारी।
02 मेले में खड़ी खराब झूला रेलगाड़ी।
03 महम में फन फेयर मेले में लगाया गया बड़ा झूला।
विज्ञापन
Trending Videos
मेला देखने गए शहरवासी धर्मा, राजू, कुलदीप का कहना है कि मेले में काउंटर पर टिकट देने वाले ज्यादा पैसों की मांग करते हैं। आरोप है कि छुट्टे पैसे देते समय कर्मचारी जान बूझकर कम रुपये वापस करते हैं। धर्मा व्यापारी ने बताया कि उसने काउंटर से टिकट लिया था। उसने पांच सौ रुपये का नोट दिया, काउंटर पर कम पैसे वापस किए गए। जब घर जाकर रुपये गिने तो ठगी का अहसास हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले दिन मेले में आकर शिकायत की तो पहले उन्होंने कम रुपये देने की बात से इन्कार कर दिया। जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो गलती स्वीकार करते हुए रुपये वापस किए। आसपास के दुकानदारों का आरोप है कि मेले में बिजली से चलने वाले यंत्र काफी हैं। इसके लिए निगम के खंभे से चोरी करके सप्लाई ली जा रही है। झूले पक्के फाउंडेशन पर न लगाकर कच्ची जमीन में गाड़ रखे हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाई गई झूला रेलगाड़ी खराब है।
मेला संचालक पंकज राठी का कहना है कि स्टाफ द्वारा कम पैसे वापस करने की शिकायत मिली थी। आरोपी को बदल दिया गया है। कर्मचारियों को शराब का सेवन न करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बिजली चोरी का आरोप निराधार है। मेले में उपकरण चलाने के लिए बड़ा जनरेटर रखा है।
फोटो 01 मेला शुरू होने से पहले शराब का सेवन करता एक कर्मचारी।
02 मेले में खड़ी खराब झूला रेलगाड़ी।
03 महम में फन फेयर मेले में लगाया गया बड़ा झूला।
08महम02...मेले में खड़ी खराब रेलगाड़ी। संवाद