{"_id":"6914ec97c0e3e26a4e0e81cc","slug":"asi-sandeep-suicide-case-asis-wife-wants-to-become-a-tehsildar-not-a-teacher-rohtak-news-c-17-roh1020-761322-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएसआई संदीप सुसाइड केस : शिक्षक नहीं, तहसीलदार बनना चाहती हैं एएसआई की पत्नी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एएसआई संदीप सुसाइड केस : शिक्षक नहीं, तहसीलदार बनना चाहती हैं एएसआई की पत्नी
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष शिक्षक के बजाय तहसीलदार बनना चाहती हैं। परिजनों ने एएसआई की पत्नी को प्रथम श्रेणी अधिकारी बनाने समेत कई मांगें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी हैं।
मंगलवार देर रात चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास कबीर कुटिया में परिवार के आठ सदस्यों ने नायब सैनी से मुलाकात की। यहां सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई बातचीत में सीएम ने उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे एएसआई के परिवार को बिहार चुनाव के बाद मंगलवार का समय मिला था। एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष व ममेरे भाई संजय लाढ़ौत समेत परिवार के आठ सदस्य चंडीगढ़ रवाना हुए थे। यहां देर रात मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई।
यहां परिजनों ने संतोष के लिए प्रथम श्रेणी अधिकारी की नौकरी देने, केस की कार्रवाई, एएसआई संदीप लाठर को शहीद का दर्जा देने, परिवार को आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने समेत कई मांगें रखीं। सीएम ने परिवार की शांतिपूर्वक बात सुनने के बाद उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिवार ने इस मुलाकात में मिले आश्वासन पर संतुष्टि जताई है। देर रात करीब 11 बजे बातचीत के बाद परिवार लौटा।
क्या है मामला
14 अक्बतूर को रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत गांव में अपने मामा के खेत में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। एएसआई ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें एडीजीपी पूरण कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दो बेटियों और एक बेटे के पिता संदीप ने आरोप लगाया था कि आईएएस अमनीत पी कुमार पति के भ्रष्टाचार केस को छिपाने के लिए न्याय का ढोंग कर रही हैं। संदीप के शव के पास मिले सुसाइड नोट में भी यही आरोप थे।
Trending Videos
रोहतक। एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष शिक्षक के बजाय तहसीलदार बनना चाहती हैं। परिजनों ने एएसआई की पत्नी को प्रथम श्रेणी अधिकारी बनाने समेत कई मांगें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखी हैं।
मंगलवार देर रात चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास कबीर कुटिया में परिवार के आठ सदस्यों ने नायब सैनी से मुलाकात की। यहां सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई बातचीत में सीएम ने उनकी मांगों पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे एएसआई के परिवार को बिहार चुनाव के बाद मंगलवार का समय मिला था। एएसआई संदीप लाठर की पत्नी संतोष व ममेरे भाई संजय लाढ़ौत समेत परिवार के आठ सदस्य चंडीगढ़ रवाना हुए थे। यहां देर रात मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई।
यहां परिजनों ने संतोष के लिए प्रथम श्रेणी अधिकारी की नौकरी देने, केस की कार्रवाई, एएसआई संदीप लाठर को शहीद का दर्जा देने, परिवार को आर्थिक सहायता, बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने समेत कई मांगें रखीं। सीएम ने परिवार की शांतिपूर्वक बात सुनने के बाद उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिवार ने इस मुलाकात में मिले आश्वासन पर संतुष्टि जताई है। देर रात करीब 11 बजे बातचीत के बाद परिवार लौटा।
क्या है मामला
14 अक्बतूर को रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत गांव में अपने मामा के खेत में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। एएसआई ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें एडीजीपी पूरण कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दो बेटियों और एक बेटे के पिता संदीप ने आरोप लगाया था कि आईएएस अमनीत पी कुमार पति के भ्रष्टाचार केस को छिपाने के लिए न्याय का ढोंग कर रही हैं। संदीप के शव के पास मिले सुसाइड नोट में भी यही आरोप थे।