{"_id":"68826f43d9bcafff9d02ea74","slug":"bus-service-for-cet-exam-in-rohtak-2025-07-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CET Exam: रोहतक के अभ्यर्थियों को इन छह जगहों से मिलेगी बस, जानें पिकअप प्वाइंट का शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CET Exam: रोहतक के अभ्यर्थियों को इन छह जगहों से मिलेगी बस, जानें पिकअप प्वाइंट का शेड्यूल
संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 24 Jul 2025 11:07 PM IST
सार
रोहतक से गुरुग्राम और फरीदाबाद सीईटी देने जाने वाले अभ्यर्थियों को रोहतक के छह स्थानों से बस मिलेगी। ये बसें वहां पर परीक्षा केंद्रों के नजदीक बनाए गए पिकअप पॉइंट पर उतारेंगी।
विज्ञापन
हरियाणा रोडवेज
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक से गुरुग्राम और फरीदाबाद सीईटी देने जाने वाले अभ्यर्थियों को रोहतक के छह स्थानों से बस मिलेगी। ये बसें वहां पर परीक्षा केंद्रों के नजदीक बनाए गए पिकअप पॉइंट पर उतारेंगी। इन पिकअप पॉइंट से अभ्यर्थियों को शटल बस की सुविधा मिलेगी जो उन्हें परीक्षा केंद्र तक लेकर जाएंगी।
रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाले 62 हजार 534 अभ्यर्थियों को रोहतक बस स्टैंड, कलानौर बस स्टैंड, महम बस स्टैंड, सांपला बस स्टैंड, लाखना माजरा बस स्टॉपेज व मदीना बस स्टॉपेज से बस सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी। यहां से चलने के बाद फरीदाबाद के 5 पिकअप पॉइंट से 163 परीक्षा केंद्रों के लिए 470 बसें चलेंगी। वहीं, गुरुग्राम में 5 पिकअप पॉइंट से 145 परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस सेवा चलेंगी।
फरीदाबाद मार्ग-1 : नहर पार सेक्टर 75, निकास 6
नहर पार सेक्टर-75 निकास 6 सर्वोदय को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल, वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर 79 भतोला, परमहंस एसआर एसईसी स्कूल गांव खेड़ी कलां, ग्रेटर फरीदाबाद, शिव नादर स्कूल, सेक्टर 82, नारायण ई-टेक्नो स्कूल, सेक्टर 77, श्रीराम मिलेनियम स्कूल गांव बुडेना के पास सेक्टर 81, , एडमिन सीसे स्कूल सेक्टर 80, बरौली, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 81, गवर्नमेंट सीसे स्कूल फरीदपुर सेक्टर 78 हैबिटेट के पास, शिरडी साईं बाबा स्कूल साईं धाम सेक्टर 86 तिगांव रोड, नारायण ई-टेक्नो स्कूल एसआरएस रॉयल हिल्स सेक्टर 87, मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-86 बुढैना, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 88, अमृता अस्पताल के पास बादशाहपुर, सेंट पीटर्स कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-88 जाट चौक के पास, श्रद्धा मंदिर स्कूल भारत कॉलोनी महर्षि दयानंद रोड सेक्टर-87, मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पल्ला नंबर-3, एनएचपीसी चौक के पास, एसएसएम एसआर एसईसी स्कूल, पल्ला, अमर नगर, भारतीय विद्या कुंज सीनियर एसईसी स्कूल सब्जी मंडी के पास मीठापुर-पल्ला रोड, आइडियल पब्लिक स्कूल प्लॉट नंबर-5, जगमाल एन्क्लेव अगवानपुर नवीन नगर पुलिस चौकी के पास, जेपी पब्लिक स्कूल सूर्य विहार विनय नगर चौक सेक्टर-91, गवर्नमेंट मॉडल सीसे स्कूल सराय ख्वाजा, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल अशोक एन्क्लेव डाकघर अमर नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37, हुडा मार्केट के पास, मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 के लिए डीपीएस चौक, अमोलिक चौक व ओल्ड पल्ला पुल को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-2 : एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड
एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से गवर्नमेंट एसआर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-1 नेहरू ग्राउंड एनआईटी, विद्या निकेतन स्कूल एनआईटी, पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स एसआर एसईसी स्कूल एनआईटी लखानी धर्मशाला के पास, एसआर एसईसी स्कूल नंबर-1, तिकोना पार्क एनआईटी ऑटो मार्केट के पास, गर्ल्स हाई स्कूल, एनआईटी नंबर-1 गुरुद्वारा के पास, विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबुआ कॉलोनी एनआईटी, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज एनआईटी एनएच-, डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-3 एनआईटी, सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-3 एनआईटी, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-5 एनआईटी, केएल मेहता महिला कॉलेज एनएच -3, जीबीएन स्कूल, सेक्टर-21 डी, श्रीराम मॉडल स्कूल सेक्टर-21 ए महिला पुलिस थाने के पास, एंजल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर-21 ए बडखल रोड, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 केसी रोड, केंद्रीय विद्यालय नंबर-3 भुजबल भवन के सामने एनआईटी, सेंट जॉन्स स्कूल सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 के लिए दशहरा मैदान एनआईटी को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-3 : - सेक्टर 12 फरीदाबाद परेड ग्राउंड
सेक्टर 12 फरीदाबाद के परेड ग्राउंड को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से डायनेस्टी इंटरनेशनल टीटी पब्लिक स्कूल सेक्टर-28, सरकारी मॉडल सीसे स्कूल हुडा मार्केट के पास सेक्टर-28, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल हुडा मार्केट के पास सेक्टर-29, हरमन गमीनर स्कूल पुलिस लाइन के पास सेक्टर-29, एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉक-10, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी सेक्टर-31,जॉन एफ कैनेडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 शनि देव मंदिर के पास, मॉडल स्कूल प्रिस्टीन मॉल के पास सेक्टर-31, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 सेक्टर 16, महादेव देसाई पब्लिक स्कूल नेहरू कॉलेज के पीछे सेक्टर-16 ए, महादेव देसाई सीसे स्कूल नेहरू कॉलेज के पीछे सेक्टर-16 ए, स्कॉलर्स प्राइड स्कूल सेक्टर -16 सब्जी मंडी के पास, संत निरंकारी पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 ए, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन सेक्टर -16 ए, सेंट पीटर स्कूल सेक्टर-16ए, पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-16ए मैगपाई टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास, केएल मेहता दयानंद हाई स्कूल सेक्टर-17 हुडा पार्क के सामने, मॉडर्न विद्या निकेतन सीसे स्कूल सेक्टर-17, मॉडर्न स्कूल सेक्टर-17, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-19 फरीदाबाद-मथुरा रोड, आदर्श विद्या निकेतन सीसे स्कूल स्कूल सेक्टर-19, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अनाज मंडी के पास, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस थाने के पास, एवरग्रीन कॉन्वेंट स्कूल पूरन एन्क्लेव टेल मिल के पास, मॉडर्न विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूर कॉलोनी सेक्टर-29, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14, एपीजे स्कूल सेक्टर-15 मार्केट, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15ए के लिए सेक्टर-12 स्टेडियम को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-4 : सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग
सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल सूरजकुंड बडखल रोड सेक्टर-43, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज सेक्टर-43, आयशर स्कूल सेक्टर-46 हुडा मार्केट के पास, सेंट कोलंबस स्कूल सेक्टर-39 दयालबाग सूरजकुंड, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-39, आइडियल पब्लिक स्कूल आई-ब्लॉक शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड गांव दिल्ली-सूरजकुंड रोड, ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल चार्मवुड गांव, सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव अनंगपुर डोमका रोड के लिए मानव रचना विश्वविद्यालय, सूरजकुंड रोड, सूरजकुंड चौक, अनंगपुर चौक को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-5 : बल्लभगढ़ बस स्टैंड
बल्लभगढ़ बस स्टैंड को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाड़सेंटली-मथुरा रोड झाड़सेंटली, रावल पब्लिक स्कूल सेक्टर-64, आर्य विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्क प्लांट रोड, गंगोत्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्क प्लांट रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल, वीटा मिल्क प्लांट के सामने, अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड सेक्टर-2, थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर एसईसी स्कूल भीमसेन कॉलोनी, बंसी विद्या निकेतन सीनियर एसईसी स्कूल, सेक्टर-56ए, कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी, फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजीव कॉलोनी समय पुर रोड बल्लभगढ़ सेक्टर-56, शिव पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी सेक्टर 56- 57, रावल बाल शिक्षा केंद्र, सेक्टर - 56, जीएमएसएसएसएस पुलिस के पास चौकी सेक्टर-55, राजकीय एसआर एसईसी स्कूल गौंछी, पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीवन नगर, बीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजय कॉलोनी सेक्टर 23, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सेक्टर 23ए, रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला सोहना रोड, अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगला रोड जवाहर कॉलोनी, शिवाजी पब्लिक सीनियर एसईसी स्कूल 22 फीट रोड, जीएमएसएसएसएस अंबेडकर चौक के पास, बल्लभगढ़, अग्रवाल पब्लिक स्कूल मुख्य बाजार, राजकीय गर्ल्स मॉडल एसआर एसईसी स्कूल शनि देव मंदिर के पास तिगांव रोड, बोहरा पब्लिक स्कूल, चावला कॉलोनी, अग्रवाल पब्लिक स्कूल हुडा मार्केट के पास सेक्टर-3, टैगोर अकादमी सेक्टर-3, जेसी बॉस विश्वविद्यालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वाईएमसीए मथुरा रोड, सेक्टर-6, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-7डी, नालंदा विद्यालय, सेक्टर-7डी, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7सी, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8, डिवाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर-9, डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9, सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9, केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर-10, लोक दीप पब्लिक स्कूल, मोहना रोड, गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9, प्रयास वेलफेयर स्कूल सेक्टर-64 महिला थाना, ग्रीन फील्ड्स पब्लिक स्कूल गांव सनपर, बालाजी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, रावल कॉन्वेंट स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी) के लिए झाड़सेतली, बल्लभगढ़ बस स्टैंड और जेसी बोस विश्वविद्यालय को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
Trending Videos
रोहतक से गुरुग्राम व फरीदाबाद जाने वाले 62 हजार 534 अभ्यर्थियों को रोहतक बस स्टैंड, कलानौर बस स्टैंड, महम बस स्टैंड, सांपला बस स्टैंड, लाखना माजरा बस स्टॉपेज व मदीना बस स्टॉपेज से बस सुविधा मिलेगी। यह बस सेवा सुबह चार बजे शुरू हो जाएगी। यहां से चलने के बाद फरीदाबाद के 5 पिकअप पॉइंट से 163 परीक्षा केंद्रों के लिए 470 बसें चलेंगी। वहीं, गुरुग्राम में 5 पिकअप पॉइंट से 145 परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस सेवा चलेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरीदाबाद मार्ग-1 : नहर पार सेक्टर 75, निकास 6
नहर पार सेक्टर-75 निकास 6 सर्वोदय को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल, वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर 79 भतोला, परमहंस एसआर एसईसी स्कूल गांव खेड़ी कलां, ग्रेटर फरीदाबाद, शिव नादर स्कूल, सेक्टर 82, नारायण ई-टेक्नो स्कूल, सेक्टर 77, श्रीराम मिलेनियम स्कूल गांव बुडेना के पास सेक्टर 81, , एडमिन सीसे स्कूल सेक्टर 80, बरौली, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 81, गवर्नमेंट सीसे स्कूल फरीदपुर सेक्टर 78 हैबिटेट के पास, शिरडी साईं बाबा स्कूल साईं धाम सेक्टर 86 तिगांव रोड, नारायण ई-टेक्नो स्कूल एसआरएस रॉयल हिल्स सेक्टर 87, मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-86 बुढैना, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 88, अमृता अस्पताल के पास बादशाहपुर, सेंट पीटर्स कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-88 जाट चौक के पास, श्रद्धा मंदिर स्कूल भारत कॉलोनी महर्षि दयानंद रोड सेक्टर-87, मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पल्ला नंबर-3, एनएचपीसी चौक के पास, एसएसएम एसआर एसईसी स्कूल, पल्ला, अमर नगर, भारतीय विद्या कुंज सीनियर एसईसी स्कूल सब्जी मंडी के पास मीठापुर-पल्ला रोड, आइडियल पब्लिक स्कूल प्लॉट नंबर-5, जगमाल एन्क्लेव अगवानपुर नवीन नगर पुलिस चौकी के पास, जेपी पब्लिक स्कूल सूर्य विहार विनय नगर चौक सेक्टर-91, गवर्नमेंट मॉडल सीसे स्कूल सराय ख्वाजा, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल अशोक एन्क्लेव डाकघर अमर नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37, हुडा मार्केट के पास, मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 के लिए डीपीएस चौक, अमोलिक चौक व ओल्ड पल्ला पुल को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-2 : एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड
एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से गवर्नमेंट एसआर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-1 नेहरू ग्राउंड एनआईटी, विद्या निकेतन स्कूल एनआईटी, पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स एसआर एसईसी स्कूल एनआईटी लखानी धर्मशाला के पास, एसआर एसईसी स्कूल नंबर-1, तिकोना पार्क एनआईटी ऑटो मार्केट के पास, गर्ल्स हाई स्कूल, एनआईटी नंबर-1 गुरुद्वारा के पास, विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबुआ कॉलोनी एनआईटी, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज एनआईटी एनएच-, डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-3 एनआईटी, सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-3 एनआईटी, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-5 एनआईटी, केएल मेहता महिला कॉलेज एनएच -3, जीबीएन स्कूल, सेक्टर-21 डी, श्रीराम मॉडल स्कूल सेक्टर-21 ए महिला पुलिस थाने के पास, एंजल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर-21 ए बडखल रोड, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 केसी रोड, केंद्रीय विद्यालय नंबर-3 भुजबल भवन के सामने एनआईटी, सेंट जॉन्स स्कूल सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 के लिए दशहरा मैदान एनआईटी को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-3 : - सेक्टर 12 फरीदाबाद परेड ग्राउंड
सेक्टर 12 फरीदाबाद के परेड ग्राउंड को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से डायनेस्टी इंटरनेशनल टीटी पब्लिक स्कूल सेक्टर-28, सरकारी मॉडल सीसे स्कूल हुडा मार्केट के पास सेक्टर-28, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल हुडा मार्केट के पास सेक्टर-29, हरमन गमीनर स्कूल पुलिस लाइन के पास सेक्टर-29, एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉक-10, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी सेक्टर-31,जॉन एफ कैनेडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 शनि देव मंदिर के पास, मॉडल स्कूल प्रिस्टीन मॉल के पास सेक्टर-31, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 सेक्टर 16, महादेव देसाई पब्लिक स्कूल नेहरू कॉलेज के पीछे सेक्टर-16 ए, महादेव देसाई सीसे स्कूल नेहरू कॉलेज के पीछे सेक्टर-16 ए, स्कॉलर्स प्राइड स्कूल सेक्टर -16 सब्जी मंडी के पास, संत निरंकारी पब्लिक स्कूल सेक्टर-16 ए, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन सेक्टर -16 ए, सेंट पीटर स्कूल सेक्टर-16ए, पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-16ए मैगपाई टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास, केएल मेहता दयानंद हाई स्कूल सेक्टर-17 हुडा पार्क के सामने, मॉडर्न विद्या निकेतन सीसे स्कूल सेक्टर-17, मॉडर्न स्कूल सेक्टर-17, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-19 फरीदाबाद-मथुरा रोड, आदर्श विद्या निकेतन सीसे स्कूल स्कूल सेक्टर-19, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अनाज मंडी के पास, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस थाने के पास, एवरग्रीन कॉन्वेंट स्कूल पूरन एन्क्लेव टेल मिल के पास, मॉडर्न विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूर कॉलोनी सेक्टर-29, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14, एपीजे स्कूल सेक्टर-15 मार्केट, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15ए के लिए सेक्टर-12 स्टेडियम को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-4 : सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग
सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल सूरजकुंड बडखल रोड सेक्टर-43, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज सेक्टर-43, आयशर स्कूल सेक्टर-46 हुडा मार्केट के पास, सेंट कोलंबस स्कूल सेक्टर-39 दयालबाग सूरजकुंड, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-39, आइडियल पब्लिक स्कूल आई-ब्लॉक शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड गांव दिल्ली-सूरजकुंड रोड, ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल चार्मवुड गांव, सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव अनंगपुर डोमका रोड के लिए मानव रचना विश्वविद्यालय, सूरजकुंड रोड, सूरजकुंड चौक, अनंगपुर चौक को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
फरीदाबाद मार्ग-5 : बल्लभगढ़ बस स्टैंड
बल्लभगढ़ बस स्टैंड को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाड़सेंटली-मथुरा रोड झाड़सेंटली, रावल पब्लिक स्कूल सेक्टर-64, आर्य विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्क प्लांट रोड, गंगोत्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्क प्लांट रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल, वीटा मिल्क प्लांट के सामने, अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड सेक्टर-2, थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर एसईसी स्कूल भीमसेन कॉलोनी, बंसी विद्या निकेतन सीनियर एसईसी स्कूल, सेक्टर-56ए, कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी, फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजीव कॉलोनी समय पुर रोड बल्लभगढ़ सेक्टर-56, शिव पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी सेक्टर 56- 57, रावल बाल शिक्षा केंद्र, सेक्टर - 56, जीएमएसएसएसएस पुलिस के पास चौकी सेक्टर-55, राजकीय एसआर एसईसी स्कूल गौंछी, पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीवन नगर, बीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजय कॉलोनी सेक्टर 23, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल सेक्टर 23ए, रावल इंटरनेशनल स्कूल नंगला सोहना रोड, अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगला रोड जवाहर कॉलोनी, शिवाजी पब्लिक सीनियर एसईसी स्कूल 22 फीट रोड, जीएमएसएसएसएस अंबेडकर चौक के पास, बल्लभगढ़, अग्रवाल पब्लिक स्कूल मुख्य बाजार, राजकीय गर्ल्स मॉडल एसआर एसईसी स्कूल शनि देव मंदिर के पास तिगांव रोड, बोहरा पब्लिक स्कूल, चावला कॉलोनी, अग्रवाल पब्लिक स्कूल हुडा मार्केट के पास सेक्टर-3, टैगोर अकादमी सेक्टर-3, जेसी बॉस विश्वविद्यालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वाईएमसीए मथुरा रोड, सेक्टर-6, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-7डी, नालंदा विद्यालय, सेक्टर-7डी, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7सी, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8, डिवाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर-9, डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9, सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9, केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर-10, लोक दीप पब्लिक स्कूल, मोहना रोड, गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9, प्रयास वेलफेयर स्कूल सेक्टर-64 महिला थाना, ग्रीन फील्ड्स पब्लिक स्कूल गांव सनपर, बालाजी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर, रावल कॉन्वेंट स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी) के लिए झाड़सेतली, बल्लभगढ़ बस स्टैंड और जेसी बोस विश्वविद्यालय को ड्रॉप पॉइंट बनाया गया है।
गरुग्राम मार्ग-1 : लेजर वैली ग्राउंड सेक्टर-29
लेजर वैली ग्राउंड से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हई, जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल सेक्टर-43, एम्बिएंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 43, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-52, जीएमएसएसएस वजीराबाद (बॉयज), द वेंकटेश्वर स्कूल, सेक्टर 57, वेंकटेश्वर स्कूल सेक्टर-57, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादरपुर, जीएसएसएस चक्करपुर, द पाइन केरस्ट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज-1, शिव नादर स्कूल डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम पब्लिक स्कूल सेक्टर-55, जीएसएसएस बंधवाड़ी, शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज-2, विद्या स्कूल सेक्टर-24, विद्या स्कूल सेक्टर-24, डीएलएफ फेज-111, रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, जीएसएसएस, नाथूपुर, रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22, रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22, जीएसएसएस कार्टरपुरी सेक्टर-23 ए, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर- 45, एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर - 46, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, रेड रोजेज पब्लिक स्कूल पालम विहार, जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, न्यू पालम विहार तक बस सेवा उपलब्ध होगी।
गरुग्राम मार्ग-2 : ताऊ देवीलाल स्टेडियम
शटल बस सेवा ताऊ देवीलाल स्टेडियम से चलेगी। यह जीएसएसएस झाड़सा, सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल सेक्टर‑32, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑31, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑40, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर‑49, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सेक्टर‑49, सत्य स्कूल साउथ सिटी‑2 सेक्टर‑49, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑50, जीजीएसएसएस बादशाहपुर, द श्रीराम मिलेनियम स्कूल सेक्टर‑64, अशोका इंटरनेशनल स्कूल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन सेक्टर‑33, सीडी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑71, लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल बेगमपुर खाटोला, सूरज स्कूल सेक्टर‑75, दिल्ली पब्लिक स्कूल मारुति कुंज भोंडसी, केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, लैबर्नम पब्लिक स्कूल सोहना रोड भोंडसी, बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल नया गांव, आरबीएसएम पब्लिक स्कूल भोंडसी, केडीएम पब्लिक स्कूल, जीजीएसएसएस सोहना और शिव पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को कवर करेगी।
गरुग्राम मार्ग-3 : राजीव चौक
राजीव चौक से शटल बसें जीएसएसएस बॉयज सिविल लाइंस गुरुग्राम, जीजीएसएसएस जैकबपुरा, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, एमएम पब्लिक स्कूल सेक्टर‑4, ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, जीएसएसएस सेक्टर‑4, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूलसेक्टर‑4, देव समाज विद्या निकेतन, आर्य विद्या मंदिर सेक्टर‑7, विवेकानंद ग्लोबल स्कूल सेक्टर‑7, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर‑9, जीएसएसएस कादीपुर ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर‑10, लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर‑10ए , जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल सेक्टर‑10, आरएमएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृति नगर, आवर लेडी ऑफ फातिमा कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर‑14, जीएसएसएस सुखराली, जीएसएसएस सरहौल, जीएसएसएस गुरुग्राम, एचएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शीतला कॉलोनी, ज्ञान दीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शीतला कॉलोनी, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीएसएसएस खांडसा एवीआर पब्लिक स्कूल राजीव नगर, जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल अर्जुन नगर व जीएसएसएस भीमगढ़ खेड़ी को कवर करेंगी।
गरुग्राम मार्ग-4 : मानेसर
मानेसर से बस सेवा जीजीएसएसएस कासन, जीएसएसएस कासन, जीएसएसएस खोह, जीएसएसएस नाहरपुर कासन, जीएवी इंटरनेशनल स्कूल कांकरोला सेक्टर‑87, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांगरोला, दीपिका पब्लिक स्कूल मानेसर, बाल भारती पब्लिक स्कूल आईएमटी मानेसर, जीएसएसएस मानेसर बॉयज, डीपीएस मानेसर, शिशु कल्याण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा, राव भारत सिंह इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑91, प्रणवानंद इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑92, यादुवंशी शिक्षा निकेतन सेक्टर‑92, झंकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकोहपुर, जीएसएसएस नौरंगपुर, जय भारती हाई स्कूल नौरंगपुर, जीएसएसएस खेरीकी दौला, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर‑84, जीएचएस हयातपुर, राजकीय महाविद्यालय जटौली, व राजकीय महाविद्यालय सिधरावली को कवर करेगी।
गरुग्राम मार्ग-5 : एसजीटी यूनिवर्सिटी
एसजीटी यूनिवर्सिटी के पिकअप प्वाइंट से शटल बस एसजीटी यूनिवर्सिटी बुढ़ेड़ा, जीएसएसएस धनकोट, गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल सेक्टर‑102, ज्ञानंदा स्कूल सेक्टर‑109, द शिक्षियन स्कूल सेक्टर‑108, न्यू शिशु कल्याण हाई स्कूल चंदू, एक्सेलरे वर्ल्ड स्कूल सेक्टर‑99ए व बसंत वैली पब्लिक स्कूल गढ़ी हरसरू तक जाएगी।
लेजर वैली ग्राउंड से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 को पिकअप पॉइंट बनाया गया है। यहां से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्हई, जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल सेक्टर-43, एम्बिएंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 43, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-52, जीएमएसएसएस वजीराबाद (बॉयज), द वेंकटेश्वर स्कूल, सेक्टर 57, वेंकटेश्वर स्कूल सेक्टर-57, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादरपुर, जीएसएसएस चक्करपुर, द पाइन केरस्ट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज-1, शिव नादर स्कूल डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम पब्लिक स्कूल सेक्टर-55, जीएसएसएस बंधवाड़ी, शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज-2, विद्या स्कूल सेक्टर-24, विद्या स्कूल सेक्टर-24, डीएलएफ फेज-111, रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, जीएसएसएस, नाथूपुर, रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22, रोटरी पब्लिक स्कूल सेक्टर-22, जीएसएसएस कार्टरपुरी सेक्टर-23 ए, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर- 45, एचएसवी ग्लोबल स्कूल सेक्टर - 46, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, रेड रोजेज पब्लिक स्कूल पालम विहार, जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, न्यू पालम विहार तक बस सेवा उपलब्ध होगी।
गरुग्राम मार्ग-2 : ताऊ देवीलाल स्टेडियम
शटल बस सेवा ताऊ देवीलाल स्टेडियम से चलेगी। यह जीएसएसएस झाड़सा, सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल सेक्टर‑32, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑31, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑40, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर‑49, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सेक्टर‑49, सत्य स्कूल साउथ सिटी‑2 सेक्टर‑49, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑50, जीजीएसएसएस बादशाहपुर, द श्रीराम मिलेनियम स्कूल सेक्टर‑64, अशोका इंटरनेशनल स्कूल, यदुवंशी शिक्षा निकेतन सेक्टर‑33, सीडी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑71, लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल बेगमपुर खाटोला, सूरज स्कूल सेक्टर‑75, दिल्ली पब्लिक स्कूल मारुति कुंज भोंडसी, केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, लैबर्नम पब्लिक स्कूल सोहना रोड भोंडसी, बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल नया गांव, आरबीएसएम पब्लिक स्कूल भोंडसी, केडीएम पब्लिक स्कूल, जीजीएसएसएस सोहना और शिव पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को कवर करेगी।
गरुग्राम मार्ग-3 : राजीव चौक
राजीव चौक से शटल बसें जीएसएसएस बॉयज सिविल लाइंस गुरुग्राम, जीजीएसएसएस जैकबपुरा, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, एमएम पब्लिक स्कूल सेक्टर‑4, ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल, जीएसएसएस सेक्टर‑4, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूलसेक्टर‑4, देव समाज विद्या निकेतन, आर्य विद्या मंदिर सेक्टर‑7, विवेकानंद ग्लोबल स्कूल सेक्टर‑7, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर‑9, जीएसएसएस कादीपुर ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल सेक्टर‑10, लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर‑10ए , जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल सेक्टर‑10, आरएमएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कृति नगर, आवर लेडी ऑफ फातिमा कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर‑14, जीएसएसएस सुखराली, जीएसएसएस सरहौल, जीएसएसएस गुरुग्राम, एचएम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शीतला कॉलोनी, ज्ञान दीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शीतला कॉलोनी, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीएसएसएस खांडसा एवीआर पब्लिक स्कूल राजीव नगर, जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल अर्जुन नगर व जीएसएसएस भीमगढ़ खेड़ी को कवर करेंगी।
गरुग्राम मार्ग-4 : मानेसर
मानेसर से बस सेवा जीजीएसएसएस कासन, जीएसएसएस कासन, जीएसएसएस खोह, जीएसएसएस नाहरपुर कासन, जीएवी इंटरनेशनल स्कूल कांकरोला सेक्टर‑87, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांगरोला, दीपिका पब्लिक स्कूल मानेसर, बाल भारती पब्लिक स्कूल आईएमटी मानेसर, जीएसएसएस मानेसर बॉयज, डीपीएस मानेसर, शिशु कल्याण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा, राव भारत सिंह इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑91, प्रणवानंद इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर‑92, यादुवंशी शिक्षा निकेतन सेक्टर‑92, झंकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकोहपुर, जीएसएसएस नौरंगपुर, जय भारती हाई स्कूल नौरंगपुर, जीएसएसएस खेरीकी दौला, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर‑84, जीएचएस हयातपुर, राजकीय महाविद्यालय जटौली, व राजकीय महाविद्यालय सिधरावली को कवर करेगी।
गरुग्राम मार्ग-5 : एसजीटी यूनिवर्सिटी
एसजीटी यूनिवर्सिटी के पिकअप प्वाइंट से शटल बस एसजीटी यूनिवर्सिटी बुढ़ेड़ा, जीएसएसएस धनकोट, गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल सेक्टर‑102, ज्ञानंदा स्कूल सेक्टर‑109, द शिक्षियन स्कूल सेक्टर‑108, न्यू शिशु कल्याण हाई स्कूल चंदू, एक्सेलरे वर्ल्ड स्कूल सेक्टर‑99ए व बसंत वैली पब्लिक स्कूल गढ़ी हरसरू तक जाएगी।