सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   CM Saini will hoist the flag on Independence Day in Rohtak

Rohtak: स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम सैनी करेंगे ध्वजारोहण, युद्ध स्मारक में शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

माई सिटी रिपोर्टर रोहतक Published by: शाहिल शर्मा Updated Thu, 14 Aug 2025 06:43 PM IST
सार

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। पुलिस प्रशासन की तरफ से समारोह में सुरक्षा के लिए 450 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

विज्ञापन
CM Saini will hoist the flag on Independence Day in Rohtak
सीएम नायब सैनी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इससे पूर्व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) परिसर स्थित राज्यस्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं, वीरवार सुबह बारिश के चलते आंशिक तौर पर स्वतंत्रता समारोह की तैयारियां प्रभावित हुईं। हालांकि शाम तक तैयारियों को दुरुस्त कर लिया गया।

Trending Videos


डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री खुली जीप में परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगे। सिरसा एएसपी फैसल खान के नेतृत्व में 11 टुकड़ी भव्य मार्च पास्ट कर मुख्यमंत्री को सलामी देंगी। मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे और युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे।समारोह में पुलिस अकादमी मधुबन के 410 रंगरूट मास पीटी में भाग लेंगे। साथ ही, योगासन का प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस के जवान टीमों के साथ डॉग शो व बाइक शो में करतब दिखाएंगे। स्वाट टीम मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करेगी। इसके बाद देशभक्ति व ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की तरफ से आम लोगों की एंट्री बस स्टैंड की तरफ से गेट नंबर एक से स्टेडियम के अंदर की जाएगी। साथ ही, मुख्य स्टेज से 400 मीटर दूर फुटबॉल, आर्चरी व स्केटिंग मैदान में लोगों के लिए वाहन पार्किंग बनाई गई है। गेट नंबर दो से केवल मुख्यमंत्री के काफिले की एंट्री होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

पुलिस प्रशासन की तरफ से समारोह में सुरक्षा के लिए 450 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसपी नरेंद्र बिजारणिया के अलावा डीएसपी गुलाब सिंह, डीएसपी दलीप सिंह व डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया भी मौजूद रहेंगे। महम में डीएसपी रितेष सोढ़ी व सांपला में डीएसपी संदीप मलिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में रहेंगे। समारोह के लिए स्टेडियम के बाहर नाकों पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी तरह से रूट डायवर्ट नहीं किया गया है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed