{"_id":"686c394c3bdc51e21c045d83","slug":"dr-nand-sardana-was-welcomed-in-friends-colony-rohtak-news-c-195-1-nnl1001-123644-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: फ्रेंड्स कॉलोनी में हुआ डाॅ. नंद सरदाना का स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: फ्रेंड्स कॉलोनी में हुआ डाॅ. नंद सरदाना का स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:47 AM IST
विज्ञापन

झज्जर। फ्रेंड कॉलोनी में आयोजित समारोह में जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य बने भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. नंद सरदाना का अभिनंदन किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा नेता पूर्ण चंद सुनेजा ने की।
कार्यक्रम में कॉलोनी के सदस्यों ने डाॅ. नंद सरदाना का फूल मालाओं से स्वागत किया। डाॅ. नंद सरदाना ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है, उसका वो निष्ठा से पालन करेंगे।
इस मौके पर कॉलोनी प्रधान गुलशन मिग्लानी, सचिव डाॅ. शंकर ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अशोक सलूजा, सतपाल जैन, नरेंद्र चावला, अनिल गुप्ता बीआर, ओमप्रकाश बिरला, डा. राजेंद्र चावला, डा. नेत्रपाल, विजय ढींगड़ा, किशन सलूजा, डा. जयकिशन सरदाना, डाॅ. भारत ग्रोवर, तरुण परुथी, कुलप्रीत रोहिल्ला, शुभम मिगलानी, संजय सुनेजा, कपिल सरदाना, अमित सरदाना, दिनेश जैन मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
कार्यक्रम में कॉलोनी के सदस्यों ने डाॅ. नंद सरदाना का फूल मालाओं से स्वागत किया। डाॅ. नंद सरदाना ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है, उसका वो निष्ठा से पालन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर कॉलोनी प्रधान गुलशन मिग्लानी, सचिव डाॅ. शंकर ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अशोक सलूजा, सतपाल जैन, नरेंद्र चावला, अनिल गुप्ता बीआर, ओमप्रकाश बिरला, डा. राजेंद्र चावला, डा. नेत्रपाल, विजय ढींगड़ा, किशन सलूजा, डा. जयकिशन सरदाना, डाॅ. भारत ग्रोवर, तरुण परुथी, कुलप्रीत रोहिल्ला, शुभम मिगलानी, संजय सुनेजा, कपिल सरदाना, अमित सरदाना, दिनेश जैन मौजूद रहे।