सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Dushyant Chautala slam BJP in Rohtak

दुष्यंत चौटाला का BJP पर हमला: सैनी सरकार बदमाशों को दे रही शह, शराब ठेकेदारों को मिल रही धमकी

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: शाहिल शर्मा Updated Thu, 05 Jun 2025 07:29 PM IST
सार

दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बढ़ रहे क्राइम को लेकर सीएम सैनी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा एक साल तीन महीने के बाद भी सीएम सैनी बदमाशों को वरना शब्द का मतलब नहीं समझा पाए हैं। डिटेल में पढ़ें खबर...

विज्ञापन
Dushyant Chautala slam BJP in Rohtak
दुष्यंत चौटाला, पूर्व उप मुख्यमंत्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि भाजपा की प्रदेश सरकार बदमाशों को शह दे रही है। जलेबी व पकोड़ा व्यापारियों के बाद बदमाश अब शराब ठेकेदारों को धमका रहे हैं। आलम यह है कि पुलिस सुरक्षा में शराब ठेकों की बोली करवानी पड़ रही है। चौटाला वीरवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
Trending Videos


शराब ठेकेदारों को मिल रही धमकी

दुष्यंत ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुर्सी पर बैठते ही कहा था कि बदमाश हरियाणा छोड़ दें वरना....। इसके बावजूद प्रदेश में व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। शराब ठेकों की बोली तक नहीं हो रही है। यमुनानगर, रोहतक व गुरुग्राम में सरेआम शराब ठेकेदारों को धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी एक साल तीन माह में बदमाशों को वरना शब्द की परिभाषा नहीं समझा सके। जबकि गृह मंत्रालय उनके पास है, उनको बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जवाब देना चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


"पूर्व सीएम हुड्डा बीजेपी की B टीम"

चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही भाजपा की बी टीम हैं, क्योंकि 10 साल से उनके खिलाफ केस चल रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बावजूद तारीख पर तारीख दी जा रही है। राहुल गांधी के हरियाणा के दौरे के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, राहुल गांधी पहले भी प्रदेश में आए हैं, लेकिन कांग्रेस की हालत बदलने वाली नहीं है। 

पार्टी को मजबूत करने की तैयारी

वहीं, जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि जजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का फोटो उनके सम्मान में लगाया है, कुछ लोग जूता दिखाने की बेतुकी बातें करते रहे। अब जजपा महात्मा ज्योतिबा फुले की फोटो भी लगाएगी। वे पार्टी प्रदेश कार्यालय में जजपा जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारियों व अध्यक्षों तथा हलका प्रभारियों व अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जजपा पांच लाख नए सदस्य बनाएगी। 

पार्टी ने 2029 के चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की नींव रख दी है। इसके लिए हर हलके में पांच हजार सदस्य जोड़े जाएंगे। इसके लिए 15 जून से सदस्यता अभियान चलेगा। जजपा में कई नेता कांग्रेस व भाजपा छोड़कर घर वापसी कर रहे हैं। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, डॉ केसी बांगड़, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा सहित जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष, हलका प्रभारी, अध्यक्ष भी मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें: Ambala: राहुल गांधी का ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान, देश का अपमान, उन्हें मांगनी चाहिए माफी: अनिल विज
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed