{"_id":"69407964dd8bc89e5e0bf00a","slug":"fog-persisted-until-10-am-causing-delays-of-up-to-four-hours-for-55-trains-rohtak-news-c-17-roh1019-778496-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सुबह 10 बजे तक छाया कोहरा, 55 ट्रेनें चार घंटे तक की देरी से पहुंचीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सुबह 10 बजे तक छाया कोहरा, 55 ट्रेनें चार घंटे तक की देरी से पहुंचीं
विज्ञापन
40...रोहतक रेलवे स्टेशन के निकट घने कोहरे के दौरान ट्रेन के आगे से अपनी जान की परवाह किए बगैर स
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जिले में लगातार दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। 10 मीटर दृश्यता के साथ सड़कों पर वाहन रेंगकर चल रहे हैं। रोहतक आने-जाने वाली 55 से ज्यादा ट्रेनें 16 मिनट से चार घंटे तक की देरी से चलीं। रोडवेज बसें भी सुबह डेढ़ घंटे तक लेट रहीं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन और राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। साथ ही पारा दो डिग्री और गिर सकता है।
पिछले साल सर्दी के मौसम में 15 दिसंबर तक कोहरा कम व अधिकतम तापमान ज्यादा था। इस साल तापमान कम और कोहरा अधिक देखा जा रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर में 9:30 बजे तक जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 रहा। घने कोहरे से रोहतक से आवागमन करने वाली 60 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों व सुबह के समय लंबी दूरी वाली रोडवेज बसें प्रभावित रहीं। देर शाम ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा फिर से छा गया।
-- -- -- -- -- --
कोहरे से बसों के संचालन में बदलाव नहीं
रोडवेज की बसों का संचालन चंडीगढ़ के लिए सुबह 3:50 बजे शुरू हो गया था। सुबह 8:30 बजे पहुंचने वाली बसें 10 बजे तक गंतव्य पर पहुंची हैं। रोडवेज अधिकारियों का कहना कि बसों की जांच कर सड़क सुरक्षा सहायता उपकरण लगवाने के मुख्यालय से निर्देश मिले हैं। कोहरे के कारण बसों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हालांकि, बसें 30 मिनट की देरी से संचालित हो रही हैं। लंबी दूरी वाली अवध-असम, गोरखधाम, पातालकोट, कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेनें 3 से 4 घंटे तक लेट रहीं जबकि पैसेंजर ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे लेट रहीं।
-- -- -- -- -
मंगलवार को कोहरा छाने के आसार हैं। अभी बारिश की भी संभावना नहीं है। हालांकि, अगले 48 घंटों में दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में कमी होगी। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हवा चलने की संभावना है। - डॉ. मोहम्मद एहतशाम, एसएमएस (कृषि मौसम), कृषि विज्ञान केंद्र रोहतक
Trending Videos
रोहतक। जिले में लगातार दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। 10 मीटर दृश्यता के साथ सड़कों पर वाहन रेंगकर चल रहे हैं। रोहतक आने-जाने वाली 55 से ज्यादा ट्रेनें 16 मिनट से चार घंटे तक की देरी से चलीं। रोडवेज बसें भी सुबह डेढ़ घंटे तक लेट रहीं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन और राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। साथ ही पारा दो डिग्री और गिर सकता है।
पिछले साल सर्दी के मौसम में 15 दिसंबर तक कोहरा कम व अधिकतम तापमान ज्यादा था। इस साल तापमान कम और कोहरा अधिक देखा जा रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर में 9:30 बजे तक जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 रहा। घने कोहरे से रोहतक से आवागमन करने वाली 60 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों व सुबह के समय लंबी दूरी वाली रोडवेज बसें प्रभावित रहीं। देर शाम ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा फिर से छा गया।
कोहरे से बसों के संचालन में बदलाव नहीं
रोडवेज की बसों का संचालन चंडीगढ़ के लिए सुबह 3:50 बजे शुरू हो गया था। सुबह 8:30 बजे पहुंचने वाली बसें 10 बजे तक गंतव्य पर पहुंची हैं। रोडवेज अधिकारियों का कहना कि बसों की जांच कर सड़क सुरक्षा सहायता उपकरण लगवाने के मुख्यालय से निर्देश मिले हैं। कोहरे के कारण बसों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हालांकि, बसें 30 मिनट की देरी से संचालित हो रही हैं। लंबी दूरी वाली अवध-असम, गोरखधाम, पातालकोट, कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेनें 3 से 4 घंटे तक लेट रहीं जबकि पैसेंजर ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे लेट रहीं।
मंगलवार को कोहरा छाने के आसार हैं। अभी बारिश की भी संभावना नहीं है। हालांकि, अगले 48 घंटों में दो डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में कमी होगी। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हवा चलने की संभावना है। - डॉ. मोहम्मद एहतशाम, एसएमएस (कृषि मौसम), कृषि विज्ञान केंद्र रोहतक

40...रोहतक रेलवे स्टेशन के निकट घने कोहरे के दौरान ट्रेन के आगे से अपनी जान की परवाह किए बगैर स

40...रोहतक रेलवे स्टेशन के निकट घने कोहरे के दौरान ट्रेन के आगे से अपनी जान की परवाह किए बगैर स