{"_id":"68c5e1fc25aac84aec07b544","slug":"hostel-is-a-family-where-we-share-our-joys-and-sorrows-prof-pratima-rohtak-news-c-17-roh1019-726843-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"हॉस्टल ऐसा परिवार जहां अपने सुख-दुख बांटते हैं : प्रो. प्रतिमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हॉस्टल ऐसा परिवार जहां अपने सुख-दुख बांटते हैं : प्रो. प्रतिमा
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:58 AM IST
विज्ञापन

39 एमडीयू के अभिलाषा कॉम्प्लेक्स स्थित कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल में नव प्रवेश प्राप्त छात्राओं के
विज्ञापन
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के अभिलाषा कॉम्प्लेक्स स्थित कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
डिप्टी चीफ वॉर्डन प्रो. प्रतिमा रंगा ने कहा कि हॉस्टल एक ऐसा परिवार है जहां आप अपने सुख-दुख बांटते हैं। यह सफर न केवल शिक्षा की ओर ले जाता है बल्कि जीवन के हर पहलू में मजबूती और आत्मविश्वास पैदा करता है।
हॉस्टल वॉर्डन डॉ. शशि रश्मि ने कहा कि हॉस्टल जीवन केवल एक निवास का अनुभव नहीं बल्कि यह आत्मनिर्भरता, आत्म अनुशासन और सामूहिकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण यात्रा है। मुख्य अतिथि प्रो. सपना गर्ग ने कहा कि हॉस्टल न केवल रहने की जगह है बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का एक जीवंत केंद्र है। यहां छात्राएं न केवल पढ़ाई करती हैं बल्कि जीवन जीने की कला भी सीखती हैं।
कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, गायन, कविता पाठ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में वॉर्डन डॉ. शशि रश्मि ने सभी अतिथियों, छात्राओं और आयोजन में योगदान देने वाली टीम का धन्यवाद किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सुपरवाइजर, सीनियर छात्राओं और हॉस्टल स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Trending Videos
डिप्टी चीफ वॉर्डन प्रो. प्रतिमा रंगा ने कहा कि हॉस्टल एक ऐसा परिवार है जहां आप अपने सुख-दुख बांटते हैं। यह सफर न केवल शिक्षा की ओर ले जाता है बल्कि जीवन के हर पहलू में मजबूती और आत्मविश्वास पैदा करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हॉस्टल वॉर्डन डॉ. शशि रश्मि ने कहा कि हॉस्टल जीवन केवल एक निवास का अनुभव नहीं बल्कि यह आत्मनिर्भरता, आत्म अनुशासन और सामूहिकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण यात्रा है। मुख्य अतिथि प्रो. सपना गर्ग ने कहा कि हॉस्टल न केवल रहने की जगह है बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का एक जीवंत केंद्र है। यहां छात्राएं न केवल पढ़ाई करती हैं बल्कि जीवन जीने की कला भी सीखती हैं।
कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, गायन, कविता पाठ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में वॉर्डन डॉ. शशि रश्मि ने सभी अतिथियों, छात्राओं और आयोजन में योगदान देने वाली टीम का धन्यवाद किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सुपरवाइजर, सीनियर छात्राओं और हॉस्टल स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।