सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   In Bahadurgarh, a bull trampled a Metro employee to death, another injured

Rohtak News: बहादुरगढ़ में सांड़ ने पटककर मेट्रोकर्मी युवक को मार डाला, एक अन्य घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Tue, 08 Jul 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन
In Bahadurgarh, a bull trampled a Metro employee to death, another injured
-फोटो 51 : गौरव, मृतक
बहादुरगढ़। शहर में बेसहारा सांडों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की दोपहर शहर में एक बड़ी घटना हो गई। बराही मोड़ पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे एक युवक को सांड ने सींगों से पटककर मार डाला। जबकि एक बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना पर थाना सेक्टर-6 पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


मृतक की पहचान रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। गौरव दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर तैनात था। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे वह ड्यूटी से निपटकर अपनी बुआ के घर बराही गांव में जा रहा था। सांखोल और बराही गांव के मोड़ पर खड़ा होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक सांड वहां आ गया और उसे टक्कर मार दी। इतना ही नहीं जब तक युवक की मौत नहीं हो गई। तब तक वह उसे अपने सींगों पर उठाकर पटकता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने एक सींग युवक के गले और एक पेट में मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सांखोल निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग नरेश को भी सांड ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी चोटें पहुंचाई। हालांकि वह इस हमले में बच गया, लेकिन शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक के पीजीआईएमएस में रेफर कर दिया। अभी बुजुर्ग की हालत ठीक बताई गई है। मृतक गौरव के फूफा दयानंद निवासी बराही ने बताया कि गौरव दो भाईयों में बड़ा था। छोटा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है।



आक्रोशित सांड को श्मशान में बंद कर लोगों ने बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड बेहद आक्रोशित हो गया था। वह कई लोगों को चोट पहुंचा सकता था। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे उसे श्मशान घाट में बंद किया। मगर फिर भी वह नहीं रुका और दीवार तोड़ने का प्रयास करता रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोउपचार केंद्र के चिकित्सकों को दी। डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उसे इंजेक्शन देकर शांत किया। तब जाकर सांड का आक्रोश कम हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

-फोटो 51 : गौरव, मृतक

-फोटो 51 : गौरव, मृतक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed