{"_id":"686c38d1336d04a02c007053","slug":"jhajjar-swimmer-jaywardhan-rao-won-gold-medal-in-200m-squarock-rohtak-news-c-200-1-bgh1002-115952-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: झज्जर के तैराक जयवर्धन राव ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: झज्जर के तैराक जयवर्धन राव ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड जीता
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 54 : तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी। स्रोत एकेडमी
- फोटो : बीमा क्लेम लटकाने पर एलआईसी अधिकारी पर एफआईआर के आदेश
बहादुरगढ़। शहर की एचएल सिटी के चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में 42वीं सब जूनियर और 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता शुरू सोमवार को शुरू हो गई। इसका शुभारंभ भारत पाक युद्ध के वॉर वेटरन और संग्राम मेडल विजेता पहलवान महेंद्र और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने किया। स्पर्धा के पहले दिन जूनियर और सब जूनियर के मुकाबले हुए। स्पर्धा के पहले दिन झज्जर और गुरुग्राम के तैराकों का दबदबा रहा।
स्पर्धा ब्वॉयज ग्रुप में झज्जर के तैराक जयवर्धन राव ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड हासिल किया। सक्षम ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं 400 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के रोहित लाठर ने गोल्ड और वीर दलाल ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी रोहित लाठर ने गोल्ड, झज्जर के विहान ने सिल्वर और नितेश खत्री ने कांस्य पदक हासिल किया है।
लड़कियों की 800 मीटर फ्री स्टाइल में रोहतक की हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम की एलिशा सरोहा ने गोल्ड और ईवा गुप्ता ने सिल्वर और आशिमा सिंह ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गुरुग्राम की याशा नायर ने गोल्ड, फरीदाबाद की ग्रेटा ने सिल्वर और जींद की शिवानी ने कांस्य पदक हासिल किया है। 400 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप 3 में पलवल के देव ने कांस्य पदक हासिल किया। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ग्रुप 1 में कृष जैन ने गोल्ड और पलवल के रक्षित गोयत में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
इस मौके पर प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, वरिष्ठ कोच साई जाधव, प्रकाश, विनोद, अनिल शर्मा, पदमपाल, रामस्वरूप, विकास, एके पंडित, अनिल ढुल, चेतन सहित काफी संख्या में अभिभावक और तैराक मौजूद रहे।
प्रदेश के 1200 तैराक प्रतियोगिता में ले रहे भाग
विशिष्ट अतिथि आईजी पंकज नैन की पत्नी मेघा चौधरी ने विजेता तैराकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि राज्य तैराकी प्रतियोगिता 6 दिन तक लगातार चलेगी। 11 और 12 जुलाई को वरिष्ठ खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल में मेडल हासिल करने वाले तैराकों का चयन इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। हरियाणा के सभी जिलों से इस बार करीबन 1200 तैराक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
12 को समापन अवसर पर आएंगे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
अनिल खत्री ने बताया कि 8 जुलाई को हरियाणा के राजस्व और नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल और 9 जुलाई को हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे। 12 जुलाई को प्रतियोगिता के समापन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह बेस्ट तैराक की ट्रॉफी और प्रतियोगियों की हौसला अफजाई के लिए आएंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
स्पर्धा ब्वॉयज ग्रुप में झज्जर के तैराक जयवर्धन राव ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड हासिल किया। सक्षम ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं 400 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के रोहित लाठर ने गोल्ड और वीर दलाल ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी रोहित लाठर ने गोल्ड, झज्जर के विहान ने सिल्वर और नितेश खत्री ने कांस्य पदक हासिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़कियों की 800 मीटर फ्री स्टाइल में रोहतक की हर्षिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम की एलिशा सरोहा ने गोल्ड और ईवा गुप्ता ने सिल्वर और आशिमा सिंह ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में गुरुग्राम की याशा नायर ने गोल्ड, फरीदाबाद की ग्रेटा ने सिल्वर और जींद की शिवानी ने कांस्य पदक हासिल किया है। 400 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप 3 में पलवल के देव ने कांस्य पदक हासिल किया। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक ग्रुप 1 में कृष जैन ने गोल्ड और पलवल के रक्षित गोयत में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
इस मौके पर प्रदेश तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, वरिष्ठ कोच साई जाधव, प्रकाश, विनोद, अनिल शर्मा, पदमपाल, रामस्वरूप, विकास, एके पंडित, अनिल ढुल, चेतन सहित काफी संख्या में अभिभावक और तैराक मौजूद रहे।
प्रदेश के 1200 तैराक प्रतियोगिता में ले रहे भाग
विशिष्ट अतिथि आईजी पंकज नैन की पत्नी मेघा चौधरी ने विजेता तैराकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि राज्य तैराकी प्रतियोगिता 6 दिन तक लगातार चलेगी। 11 और 12 जुलाई को वरिष्ठ खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल में मेडल हासिल करने वाले तैराकों का चयन इंटरनेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। हरियाणा के सभी जिलों से इस बार करीबन 1200 तैराक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
12 को समापन अवसर पर आएंगे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
अनिल खत्री ने बताया कि 8 जुलाई को हरियाणा के राजस्व और नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल और 9 जुलाई को हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे। 12 जुलाई को प्रतियोगिता के समापन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह बेस्ट तैराक की ट्रॉफी और प्रतियोगियों की हौसला अफजाई के लिए आएंगे।
-फोटो 54 : तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी। स्रोत एकेडमी- फोटो : बीमा क्लेम लटकाने पर एलआईसी अधिकारी पर एफआईआर के आदेश