{"_id":"6866eba2b297ae680a0f6180","slug":"last-bulldozer-in-kila-road-market-notice-to-130-assistants-rohtak-news-c-17-roh1019-683728-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: किला रोड बाजार में चलेगा बुलडोजर, 130 दुकानदारों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: किला रोड बाजार में चलेगा बुलडोजर, 130 दुकानदारों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 04 Jul 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन


रोहतक। शहर के किला रोड बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा। इसके लिए डीसी ने 6 से 17 जुलाई तक के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं, क्योंकि नगर निगम के दो दिन के नोटिस के बावजूद दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया है। वीरवार को भी दुकानदारों को नोटिस बांटने का सिलसिला जारी रहा। अब तक 130 दुकानदारों को निगम अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे चुका है।
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (1) के तहत स्थानीय किला रोड बाजार से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 जुलाई तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
6 जुलाई तक जिला राजस्व अधिकारी, 7 से 10 जुलाई तक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, 11 से 14 जुलाई तक रोहतक के तहसीलदार व 15 से 17 जुलाई तक रोहतक के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एसपी की तरफ से महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
उधर, बिजली निगम की टीम बुधवार को बाजार पहुंची थी और व्यापारियों के साथ बैठक करके पोल लगाने की जगह का निरीक्षण किया। निगम की तरफ से पूरे बाजार में दोनों तरफ 46 खंभे लगाए जाएंगे, जिसका 32 लाख रुपये का खर्च नगर निगम वहन करेगा।
-- -- -- -- -- -- --
निगम की तरफ से व्यापारियों को नोटिस देकर कब्जे हटाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक हटाए नहीं गए हैं। ऐसे में डीसी को पत्र लिखकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की थी, ताकि निगम अतिक्रमण को हटवा सके। व्यापारियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
- डॉ. आनंद शर्मा, आयुक्त नगर निगम
...
बिजली निगम की टीम ने मौके का मुआयना किया है। कहा है कि 7 जुलाई तक रिपोर्ट बनाकर देंगे कि किस दुकान के सामने खंभे लगेंगे। नाले से आगे अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की उनके पास कोई सूचना नहीं है।
- सुनील बोंटरा, प्रधान, किला रोड बाजार एसोसिएशन
....
शिवाजी कॉलोनी, छोटूराम चौक व सुखपुरा चौक भी होगी कार्रवाई
निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच की तरफ से वीरवार को किला रोड पर सीढि़यां व छज्जों बनाने के अलावा शिवाजी कॉलोनी, छोटूराम चौक व सुखपुरा चौक के इलाके में नालों पर रैंप बनाने पर 200 नोटिस जारी किए गए। निगम टीम ने शाम तक 100 नोटिस वितरित किए। 100 नोटिस शुक्रवार को बांटे जाएंगे। ऐसे में शनिवार व रविवार को निगम की टीम बुलडोजर से अतिक्रमण हटा सकती है। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16 (1) के तहत स्थानीय किला रोड बाजार से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 जुलाई तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 जुलाई तक जिला राजस्व अधिकारी, 7 से 10 जुलाई तक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, 11 से 14 जुलाई तक रोहतक के तहसीलदार व 15 से 17 जुलाई तक रोहतक के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एसपी की तरफ से महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
उधर, बिजली निगम की टीम बुधवार को बाजार पहुंची थी और व्यापारियों के साथ बैठक करके पोल लगाने की जगह का निरीक्षण किया। निगम की तरफ से पूरे बाजार में दोनों तरफ 46 खंभे लगाए जाएंगे, जिसका 32 लाख रुपये का खर्च नगर निगम वहन करेगा।
निगम की तरफ से व्यापारियों को नोटिस देकर कब्जे हटाने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक हटाए नहीं गए हैं। ऐसे में डीसी को पत्र लिखकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की थी, ताकि निगम अतिक्रमण को हटवा सके। व्यापारियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
- डॉ. आनंद शर्मा, आयुक्त नगर निगम
...
बिजली निगम की टीम ने मौके का मुआयना किया है। कहा है कि 7 जुलाई तक रिपोर्ट बनाकर देंगे कि किस दुकान के सामने खंभे लगेंगे। नाले से आगे अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की उनके पास कोई सूचना नहीं है।
- सुनील बोंटरा, प्रधान, किला रोड बाजार एसोसिएशन
....
शिवाजी कॉलोनी, छोटूराम चौक व सुखपुरा चौक भी होगी कार्रवाई
निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच की तरफ से वीरवार को किला रोड पर सीढि़यां व छज्जों बनाने के अलावा शिवाजी कॉलोनी, छोटूराम चौक व सुखपुरा चौक के इलाके में नालों पर रैंप बनाने पर 200 नोटिस जारी किए गए। निगम टीम ने शाम तक 100 नोटिस वितरित किए। 100 नोटिस शुक्रवार को बांटे जाएंगे। ऐसे में शनिवार व रविवार को निगम की टीम बुलडोजर से अतिक्रमण हटा सकती है। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।