{"_id":"6866d48af6dbf81cad0038e4","slug":"retired-employees-announced-agitation-against-the-government-rohtak-news-c-17-roh1020-684043-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का किया एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का किया एलान
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 04 Jul 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन


रोहतक। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने सरकार की नीतियों और मांगों की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन का एलान कर दिया है। वीरवार को सुखपुरा चौक स्थित कर्मचारी भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। कर्मचारी संघ ने 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने और 15 जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।
जिला प्रधान ने बताया कि 22 मई को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी मुद्दों को जायज माना गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप लगाया कि सरकार 11 वर्ष में रिटायर्ड कर्मियों की कोई मांग पूरी नहीं कर सकी। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान जगपाल सांगवान ने की। संचालन ओमप्रकाश कादियान ने किया।
ये हैं प्रमुख मांगें
मुख्य मांगों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा, कोरोना काल का रोका गया महंगाई भत्ते का एरियर, आयु के अनुसार पेंशन में वृद्धि, यात्रा किराये में छूट, टैक्स में राहत और पुरानी पेंशन बहाली शामिल हैं।
इस मौके पर रामनिवास सैनी, अतर सिंह, जगपाल सांगवान, रणबीर दहिया, खेमचंद, प्रेम घिलोड़िया, ओमप्रकाश कादियान, बलबीर जांगड़ा, रमेश चंद्र, रामकुमार महम, कृष्ण श्योराण, मास्टर सुनहरा, धर्मवीर हुड्डा, भगत सिंह, रामधारी वशिष्ठ, महेंद्र ढुल, शमशेर गिल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
जिला प्रधान ने बताया कि 22 मई को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी मुद्दों को जायज माना गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप लगाया कि सरकार 11 वर्ष में रिटायर्ड कर्मियों की कोई मांग पूरी नहीं कर सकी। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान जगपाल सांगवान ने की। संचालन ओमप्रकाश कादियान ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं प्रमुख मांगें
मुख्य मांगों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा, कोरोना काल का रोका गया महंगाई भत्ते का एरियर, आयु के अनुसार पेंशन में वृद्धि, यात्रा किराये में छूट, टैक्स में राहत और पुरानी पेंशन बहाली शामिल हैं।
इस मौके पर रामनिवास सैनी, अतर सिंह, जगपाल सांगवान, रणबीर दहिया, खेमचंद, प्रेम घिलोड़िया, ओमप्रकाश कादियान, बलबीर जांगड़ा, रमेश चंद्र, रामकुमार महम, कृष्ण श्योराण, मास्टर सुनहरा, धर्मवीर हुड्डा, भगत सिंह, रामधारी वशिष्ठ, महेंद्र ढुल, शमशेर गिल आदि मौजूद रहे।