Magan Suicide Case: पुलिस के हाथ अब भी खाली, 23 जून को मिली थी आरोपियों की लोकेशन, तलाशी जारी
पुलिस को दिव्या और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली है। रोहतक पुलिस की एक छह सदस्यीय टीम मुंबई गई है। दिव्या के फ्लैट और दीपक के घर के साथ अन्य जगहों पर पुलिस दबिश दे रही है।
विस्तार
डोभ गांव में मगन आत्महत्या मामले में पुलिस को दिव्या और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि, दोनों एक साथ ही भागे हुए हैं और उनके ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही है। मगन की पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक के मोबाइल फोन 23 जून को एक ही लोकेशन पर ओपन हुए और फिर कुछ सेकेंड बाद वहीं पर बंद हो गए। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
18 जून को मगन ने किया था सुसाइड
18 जून को पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर डोभ गांव के मगन ने आत्महत्या कर ली थी। मगन के पिता रणवीर ने पुत्रवधू दिव्या और उसके प्रेमी व मुंबई पुलिस के सिपाही दीपक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।थाना बहु अकबरपुर की 6 सदस्यीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। दिव्या के फ्लैट और दीपक के घर समेत उन दोनों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।
दीपक नहीं है इंस्पेक्टर
जांच में सामने आया है कि आरोपी इंस्पेक्टर नहीं है, बल्कि दिव्या और मगन को ही उसने अपने आपको इंस्पेक्टर बताया था। दीपक कॉन्स्टेबल है। अब रोहतक पुलिस ने इसका खुलासा किया है।18 जनू को डोभ गांव के मगन उर्फ अजय ने पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के पीछे पत्नी की बेवफाई और उसके प्रेमी के साथ अश्लील वीडियो देखने से वह टूट गया था।
पुलिस टीम मुंबई में दोनों आरोपियों के घर समेत अन्य ठिकानों और रिश्तेदारियों में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- नीरज कुमार, थाना प्रभारी बहु अकबरपुर।
ये भी पढ़ें: Magan Suicide Case: आरोपी दीपक नहीं है इंस्पेक्टर, दिव्या से भी बोला झूठ, बार-बार बदल रहे हैं लोकेशन