{"_id":"63c8c6da9d6fd67c80190f50","slug":"man-lodged-in-sunaria-jail-of-rohtak-took-charas-hidden-under-bandages-after-operation-at-pgi-2023-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: पीजीआई में ऑपरेशन के बाद बंधी थी पट्टियां, उसके नीचे 11 ग्राम चरस छुपाकर ले गया सुनारिया जेल का बंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak: पीजीआई में ऑपरेशन के बाद बंधी थी पट्टियां, उसके नीचे 11 ग्राम चरस छुपाकर ले गया सुनारिया जेल का बंदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 19 Jan 2023 09:59 AM IST
सार
उप अधीक्षक जेल साजिद खान ने शिवाजी कालोनी थाने में दी शिकायत में बताया कि कमला नगर निवासी नीरज शहर थाने में दर्ज लूट के केस में जेल में बंद है। 12 जनवरी को उसे पीजीआई में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जहां से 17 जनवरी को उसकी छुट्टी कर दी गई।
विज्ञापन
रोहतक जेल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लूट के केस में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद कमला नगर का युवक पीजीआई में ऑपरेशन के बाद पट्टियों के नीचे चरस छुपाकर ले गया। मुख्य गेट पर जांच में तो वह बच निकला, लेकिन जेल के अंदर खुफिया शिकायत पर जेल के सुरक्षा कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो 11 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ जेल अधिनियम एक्ट के अलावा मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया।
Trending Videos
उप अधीक्षक जेल साजिद खान ने शिवाजी कालोनी थाने में दी शिकायत में बताया कि कमला नगर निवासी नीरज शहर थाने में दर्ज लूट के केस में जेल में बंद है। 12 जनवरी को उसे पीजीआई में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जहां से 17 जनवरी को उसकी छुट्टी कर दी गई। उसे जेल में वापस लाया गया। बुधवार को जेल के सुरक्षाकर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि नीरज डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करके बांधी गई पट्टियों के नीचे चरस छुपाकर लाया है। जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेल साजिद खान की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया, जिसमें जोगेन्द्र सिंह सहायक अधीक्षक जेल, वार्डर अजय कुमार व विनोद शामिल रहे। टीम ने जांच में बंदी के पास से 11 ग्राम चरस बरामद की। मामले की सूचना पाकर पुलिस जेल पहुंची और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामद नशीले पदार्थ को सील किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज लिया। अब डॉक्टरों की अनुमति के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामरहीम भी बंद है सुनारिया जेल में
रोहतक की सुनारिया जेल को प्रदेश में सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके बावजूद गेट पर कई बार नशीला पदार्थ पकड़ा जा चुका है। अब बंदी द्वारा ऑपरेशन के बाद पट्टियों के नीचे चरस छुपाकर ले जाने का मामला उजागर हुआ है। इसी जेल में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम भी बंद है।