सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Man lodged in Sunaria Jail of Rohtak took charas hidden under bandages after operation at PGI

Rohtak: पीजीआई में ऑपरेशन के बाद बंधी थी पट्टियां, उसके नीचे 11 ग्राम चरस छुपाकर ले गया सुनारिया जेल का बंदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 19 Jan 2023 09:59 AM IST
सार

उप अधीक्षक जेल साजिद खान ने शिवाजी कालोनी थाने में दी शिकायत में बताया कि कमला नगर निवासी नीरज शहर थाने में दर्ज लूट के केस में जेल में बंद है। 12 जनवरी को उसे पीजीआई में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जहां से 17 जनवरी को उसकी छुट्टी कर दी गई।

विज्ञापन
Man lodged in Sunaria Jail of Rohtak took charas hidden under bandages after operation at PGI
रोहतक जेल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लूट के केस में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद कमला नगर का युवक पीजीआई में ऑपरेशन के बाद पट्टियों के नीचे चरस छुपाकर ले गया। मुख्य गेट पर जांच में तो वह बच निकला, लेकिन जेल के अंदर खुफिया शिकायत पर जेल के सुरक्षा कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो 11 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ जेल अधिनियम एक्ट के अलावा मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया।

Trending Videos


उप अधीक्षक जेल साजिद खान ने शिवाजी कालोनी थाने में दी शिकायत में बताया कि कमला नगर निवासी नीरज शहर थाने में दर्ज लूट के केस में जेल में बंद है। 12 जनवरी को उसे पीजीआई में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, जहां से 17 जनवरी को उसकी छुट्टी कर दी गई। उसे जेल में वापस लाया गया। बुधवार को जेल के सुरक्षाकर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि नीरज डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करके बांधी गई पट्टियों के नीचे चरस छुपाकर लाया है। जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेल साजिद खान की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया, जिसमें जोगेन्द्र सिंह सहायक अधीक्षक जेल, वार्डर अजय कुमार व विनोद शामिल रहे। टीम ने जांच में बंदी के पास से 11 ग्राम चरस बरामद की। मामले की सूचना पाकर पुलिस जेल पहुंची और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामद नशीले पदार्थ को सील किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज लिया। अब डॉक्टरों की अनुमति के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रामरहीम भी बंद है सुनारिया जेल में
रोहतक की सुनारिया जेल को प्रदेश में सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके बावजूद गेट पर कई बार नशीला पदार्थ पकड़ा जा चुका है। अब बंदी द्वारा ऑपरेशन के बाद पट्टियों के नीचे चरस छुपाकर ले जाने का मामला उजागर हुआ है। इसी जेल में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम भी बंद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed