MDU में गुंडागर्दी: बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो लेकर आए बदमाश... छात्र को कुचलने की कोशिश; देखें खौफनाक Video
एमडीयू में शराररती तत्व बुलेटप्रूफ गाड़ी लेकर घुस गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शरारती तत्वों ने एक छात्र को कुचलने का प्रयास किया जब मौके पर मौजूद छात्रों ने गाड़ी पर पत्थराव किया तो स्कॉर्पियो सवार फरार हो गए।
विस्तार
एमडीयू में मंगलवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बदमाश घुस गए और उन्होंने छात्रों को कुचलने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मौके पर मौजूद कुछ छात्र गाड़ी पर पत्थर मारते हुए दिख रहे हैं। इस घटना में एक छात्र को गाड़ी ने टक्कर मारी जिसमें वह दूर जाकर गिरा। वहीं, एक अन्य छात्र गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बच गया। छात्रों ने जब गाड़ी पर पत्थर बरसाए तो स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए। अभी तक मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
बुलेटप्रूफ गाड़ी में आए थे शरारती तत्व
जानकारी के मुताबिक शरारती तत्व बुलेटप्रूफ गाड़ी में आए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि बाहर से आई गाड़ी को एमडीयू के गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने क्यों नहीं रोका? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार युवकों ने एक छात्र को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, जो पेड़ के सहारे गिरकर बाल-बाल बचा। इसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हमलावरों की गाड़ी पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
दुष्यंत चौटाला ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा क्या ये प्रदेश की कानून व्यवस्था है? कि हमला करने के इरादे से आये बदमाश अब यूनिवर्सिटी में बुलेटप्रूफ गाड़ी लेकर घुस गये? प्रदेश के CM @NayabSainiBJP जी... इस पर क्या जवाब देंगे? अगर कार्रवाई करनी है तो पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर चलने वाले गुंडा तत्वों पर कार्रवाई की जाए।
क्या ये है प्रदेश की कानून व्यवस्था? कि हमला करने के इरादे से आये बदमाश अब यूनिवर्सिटी में बुलेटप्रूफ गाड़ी लेकर घुस गये?
— Dushyant Chautala (@Dchautala) December 17, 2025
प्रदेश के CM @NayabSainiBJP जी... इस पर क्या जवाब देंगे?
अगर कार्रवाई करनी है तो पहले बुलेटप्रूफ गाड़ियाँ लेकर चलने वाले गुंडा तत्वों पर कार्रवाई हो pic.twitter.com/bbBzRWAmz1
एमडीयू की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
यह एमडीयू प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है। पूर्व में भी यहां गोलियां चल चुकी हैं और एक गाड़ी की टक्कर से सुरक्षा गार्ड की जान जा चुकी है, फिर भी विश्वविद्यालय के गेटों पर पर सख्ती नहीं है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.