{"_id":"686c3925817c4ca54d073b9b","slug":"physical-counseling-will-be-held-on-july-9-in-government-college-rohtak-news-c-200-1-bgh1002-115956-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: राजकीय महाविद्यालय में 9 जुलाई को होगी फिजिकल काउंसिलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: राजकीय महाविद्यालय में 9 जुलाई को होगी फिजिकल काउंसिलिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन

बहादुरगढ़। राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट-1 और मेरिट लिस्ट-2 में आया था, लेकिन वह किसी कारणवश फीस जमा नहीं कर पाए, उनके लिए 9 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश पोर्टल पर लाॅग इन कर फिजिकल काउंसलिंग विकल्प चुनकर इसमें भाग ले सकते हैं। प्राचार्य डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि 10 जुलाई से नए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया भी पोर्टल पर आरंभ हो जाएगी, जिससे नए छात्र भी आवेदन कर सकें।
11 जुलाई से हर रोज लगेगी मेरिट लिस्ट
राजेश कुमार ने बताया कि 11 जुलाई से हर रोज मेरिट लिस्ट लगेगी। इसके आधार पर दाखिला किया जाएगा। सभी पंजीकृत छात्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कालेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। दैनिक मेरिट सूची दोपहर 2 बजे कॉलेज के सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। चयनित छात्र को उसी दिन रात 11:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी। यदि छात्र उस दिन फीस जमा नहीं कर पाता है, तो उसे अगले दिन पुन: आकर यही प्रक्रिया दोहरानी होगी। प्रवेश प्रक्रिया हरियाणा सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार पूरी की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
11 जुलाई से हर रोज लगेगी मेरिट लिस्ट
राजेश कुमार ने बताया कि 11 जुलाई से हर रोज मेरिट लिस्ट लगेगी। इसके आधार पर दाखिला किया जाएगा। सभी पंजीकृत छात्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कालेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। दैनिक मेरिट सूची दोपहर 2 बजे कॉलेज के सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। चयनित छात्र को उसी दिन रात 11:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी। यदि छात्र उस दिन फीस जमा नहीं कर पाता है, तो उसे अगले दिन पुन: आकर यही प्रक्रिया दोहरानी होगी। प्रवेश प्रक्रिया हरियाणा सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार पूरी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन