{"_id":"6966b51cc20a15445a0490aa","slug":"private-buses-dominate-the-bus-stand-roadways-are-less-due-to-lack-of-staff-rohtak-news-c-17-roh1019-793531-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: बस स्टैंड पर निजी बसों का दबदबा, कर्मचारियों के अभाव में रोडवेज कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: बस स्टैंड पर निजी बसों का दबदबा, कर्मचारियों के अभाव में रोडवेज कम
विज्ञापन
09...रोहतक बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते यात्री। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। बस स्टैंड पर निजी बसों का दबदबा देखा जा रहा है। रोडवेज की बसें न होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। प्रतिदिन छह से अधिक मार्गों पर रोडवेज बस न होने से यात्रियाें को इंतजार करना पड़ रहा है।
ऐसी भी स्थिति है कि कर्मचारियों की कमी से रोडवेज की बस अतिरिक्त रूप से (स्पेयर) खड़ी हो रही हैं। बस स्टैंड के 18 से अधिक बूथों पर अलग-अलग मार्गों के लिए निजी और रोडवेज बसों का संचालन है लेकिन अभी स्टैंड पर निजी बसों का संचालन अधिक देखा जा रहा है।
डिपो में 190 रोडवेज व किलोमीटर (लीज) बसें हैं। इन बसों के लिए चालक-परिचालकों की कमी डिपो को सता रही है। विभाग के अनुसार, 90 चालक-परिचालकों की कमी से 35 से अधिक बसें कर्मशाला में ही खड़ी हैं। इन दिनों सोनीपत, जींद, महम, हांसी व दादरी मार्गों पर यात्री अधिक हैं और बसों का संचालन कम है।
-- -- -- -- -
वर्जन
हाल ही में मुख्यालय से अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डिपो के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली जाएगी। बसों के संचालन में कोई समस्या होगी ताे उसे सुधारा जाएगा। -संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज।
-- -- -- --
रोडवेज बसों में ही अधिकतर सफर करता हूं। स्टैंड से महम मार्ग पर जाने वाली बसों की संख्या दोपहर एक बजे बाद बेहद कम हैं। 20 मिनट से अधिक तक इंतजार करते रहते हैं। -सत्यवीर, यात्री।
जुलाना जाने के लिए रोडवेज बसों का इंतजार करते रहते हैं। समय पर बसों का संचालन न होने से विद्यार्थी, महिलाएं व बच्चे परेशान रहते हैं। शिकायत पर भी कोई भी अमल नहीं कर रहा। -पूजा, छात्रा।
Trending Videos
ऐसी भी स्थिति है कि कर्मचारियों की कमी से रोडवेज की बस अतिरिक्त रूप से (स्पेयर) खड़ी हो रही हैं। बस स्टैंड के 18 से अधिक बूथों पर अलग-अलग मार्गों के लिए निजी और रोडवेज बसों का संचालन है लेकिन अभी स्टैंड पर निजी बसों का संचालन अधिक देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो में 190 रोडवेज व किलोमीटर (लीज) बसें हैं। इन बसों के लिए चालक-परिचालकों की कमी डिपो को सता रही है। विभाग के अनुसार, 90 चालक-परिचालकों की कमी से 35 से अधिक बसें कर्मशाला में ही खड़ी हैं। इन दिनों सोनीपत, जींद, महम, हांसी व दादरी मार्गों पर यात्री अधिक हैं और बसों का संचालन कम है।
वर्जन
हाल ही में मुख्यालय से अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डिपो के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली जाएगी। बसों के संचालन में कोई समस्या होगी ताे उसे सुधारा जाएगा। -संजीव तिहाल, महाप्रबंधक, रोडवेज।
रोडवेज बसों में ही अधिकतर सफर करता हूं। स्टैंड से महम मार्ग पर जाने वाली बसों की संख्या दोपहर एक बजे बाद बेहद कम हैं। 20 मिनट से अधिक तक इंतजार करते रहते हैं। -सत्यवीर, यात्री।
जुलाना जाने के लिए रोडवेज बसों का इंतजार करते रहते हैं। समय पर बसों का संचालन न होने से विद्यार्थी, महिलाएं व बच्चे परेशान रहते हैं। शिकायत पर भी कोई भी अमल नहीं कर रहा। -पूजा, छात्रा।