{"_id":"6966b5331f84eefbfa058fe8","slug":"the-government-is-not-even-providing-budget-to-the-university-prof-sampat-singh-rohtak-news-c-17-roh1020-793456-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूनिवर्सिटी को बजट तक नहीं दे रही सरकार : प्रो. संपत सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूनिवर्सिटी को बजट तक नहीं दे रही सरकार : प्रो. संपत सिंह
विज्ञापन
दिल्ली रोड स्थित मैना होटल में पत्रकारों से बातचीत करते इनेलो के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व व
विज्ञापन
रोहतक। हरियाणा में शिक्षा की स्थिति नाजुक है। यह गंभीर दौर से गुजर रही है। सरकार यूनिवर्सिटी को बजट तक नहीं दे रही है। यह कहना है इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व मंत्री प्रो. संंपत सिंह का।
वह मंगलवार को मैना पर्यटन केंद्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर हरियाणा देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है लेकिन शिक्षा में आज भी 20वें स्थान पर है। सरकार को प्रदेश में शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब तो स्कूल व कॉलेज स्तरों पर भी बुरा हाल है। शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे शिक्षा का सरकारी क्षेत्र बैठ रहा और प्राइवेट क्षेत्र उभर कर ऊपर आ रहा है।
प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक निजी शिक्षा को ऊपर उठाया जा रहा है। सरकार एमडीयू की भी मदद नहीं कर रही है। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इसे संघर्ष करना पड़ रहा है।
प्ले स्कूलों में एनटीटी क्वालिफाई शिक्षकों की बजाय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनजीत कन्हेली, जिला अध्यक्ष नफे लाहली, शहरी अध्यक्ष राजेश सहगल व प्रवक्ता अधिवक्ता कृष्ण कौशिक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वह मंगलवार को मैना पर्यटन केंद्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक तौर पर हरियाणा देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है लेकिन शिक्षा में आज भी 20वें स्थान पर है। सरकार को प्रदेश में शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अब तो स्कूल व कॉलेज स्तरों पर भी बुरा हाल है। शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे शिक्षा का सरकारी क्षेत्र बैठ रहा और प्राइवेट क्षेत्र उभर कर ऊपर आ रहा है।
प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक निजी शिक्षा को ऊपर उठाया जा रहा है। सरकार एमडीयू की भी मदद नहीं कर रही है। आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इसे संघर्ष करना पड़ रहा है।
प्ले स्कूलों में एनटीटी क्वालिफाई शिक्षकों की बजाय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनजीत कन्हेली, जिला अध्यक्ष नफे लाहली, शहरी अध्यक्ष राजेश सहगल व प्रवक्ता अधिवक्ता कृष्ण कौशिक आदि मौजूद रहे।