{"_id":"686c3a446f5481474e095fcb","slug":"rohtaks-shubham-will-show-his-punching-power-in-the-asian-boxing-championship-rohtak-news-c-17-roh1019-686104-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंच का दम दिखाएंगे रोहतक के शुभम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंच का दम दिखाएंगे रोहतक के शुभम
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:51 AM IST
विज्ञापन

जीत के बाद शुभम अपने कोच के साथ। स्रोत: परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जिले के उभरते मुक्केबाज शुभम को अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता 30 जुलाई से 12 अगस्त तक थाईलैंड के बैंकॉक शहर में आयोजित की जाएगी, जहां शुभम भारत के लिए पदक जीतने का सपना लेकर रिंग में उतरेंगे।
शुभम के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन उनके दृढ़ संकल्प और परिवार के सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2022 में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था। खेल के प्रति उनकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत उनके पिता, सूरज प्रकाश हैं।
शुभम ने बताया कि पिता बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया। उनके पिता सूरज प्रकाश स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं, जिन्होंने कुश्ती में प्रदेश का नाम रोशन किया है। मां मंजू देवी गृहिणी हैं और उनके दो भाई भी हैं, जो हमेशा उनके सपनों में उनका साथ देते हैं। परिवार का पूरा समर्थन शुभम की सबसे बड़ी ताकत है।
कोच संजीव के पास आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब में शुभम अभ्यास कर रहे हैं। मूलरूप से जिले के गांव नांदल का का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का सबसे बड़ा सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।
शुभम की उपलब्धियां
वर्ष 2025 में मई में स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता व बेस्ट बॉक्सर चुने गए। 2023 में स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2025 में जून में नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2023 में स्कूली नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2025 में खेलो इंडिया में स्वर्ण, 2024 में आरईसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
विज्ञापन

Trending Videos
रोहतक। जिले के उभरते मुक्केबाज शुभम को अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता 30 जुलाई से 12 अगस्त तक थाईलैंड के बैंकॉक शहर में आयोजित की जाएगी, जहां शुभम भारत के लिए पदक जीतने का सपना लेकर रिंग में उतरेंगे।
शुभम के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन उनके दृढ़ संकल्प और परिवार के सहयोग ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2022 में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया था। खेल के प्रति उनकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत उनके पिता, सूरज प्रकाश हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुभम ने बताया कि पिता बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया। उनके पिता सूरज प्रकाश स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं, जिन्होंने कुश्ती में प्रदेश का नाम रोशन किया है। मां मंजू देवी गृहिणी हैं और उनके दो भाई भी हैं, जो हमेशा उनके सपनों में उनका साथ देते हैं। परिवार का पूरा समर्थन शुभम की सबसे बड़ी ताकत है।
कोच संजीव के पास आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब में शुभम अभ्यास कर रहे हैं। मूलरूप से जिले के गांव नांदल का का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का सबसे बड़ा सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।
शुभम की उपलब्धियां
वर्ष 2025 में मई में स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता व बेस्ट बॉक्सर चुने गए। 2023 में स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2025 में जून में नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2023 में स्कूली नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2025 में खेलो इंडिया में स्वर्ण, 2024 में आरईसी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।