{"_id":"68501a663deb3f293b0f0107","slug":"satish-murder-case-rohtak-haryana-crime-news-2025-06-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Satish Murder Case: शराब पार्टी के दौरान दोस्तों से विवाद, गाल घोंटकर कर दी हत्या, 7 आरोपियों पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satish Murder Case: शराब पार्टी के दौरान दोस्तों से विवाद, गाल घोंटकर कर दी हत्या, 7 आरोपियों पर केस दर्ज
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 16 Jun 2025 06:52 PM IST
सार
सतीश हत्याकांड में पिता की शिकायत पर भतीजे समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
सतीश हत्याकांड
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
सदर थाना क्षेत्र के किलोई गांव में सतीश हत्याकांड में पिता की शिकायत पर भतीजे समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में सतीश का अंतिम संस्कार करवाया गया।
Trending Videos
गला घोंटकर की सतीश की हत्या
रविवार देर रात को किलोई निवासी सतीश अपने 7 दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इन दोस्तों में सतीश का एक पारिवारिक भतीजा अमित भी शामिल था। शराब पार्टी के दौरान किसी बात पर सतीश का दोस्तों से विवाद हो गया और उन्होंने गला घोंटकर सतीश की हत्या कर दी। पीड़ित पिता दयानंद की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सुंदर, अमित, नरेश और धर्मेंद्र समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने हिरासत में लिए चार आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपियों ने शराब अधिक पी रखी थी उनसे सही तरीके से पूछताछ नहीं हो सकी है। सतीश अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था। सतीश की शादी साल 2013 में हुई थी। उसके दो बेटे हैं।
नौ दिन बाद थी शादी की सालगिरह
सतीश की शादी 23 जून 2013 को हुई थी और इसी माह उसकी शादी को 12 साल होने वाले थे, लेकिन शादी की सालगिरह से 9 दिन पहले उसकी हत्या कर दी गई। सतीश के पिता दयानंद ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को कई बार समझाया कि वह संगत में बैठकर शराब न पिए। जिनके साथ वह उठता-बैठता है वे अच्छे लोग नहीं है लेकिन सतीश ने हमारी नहीं सुनी जिस वजह से आज वह इस दुनिया में नहीं है।
ये भी पढ़ें: सोनीपत में माॅडल की हत्या: 'सुनील मार रहा है...', शीतल ने बहन को की थी आखिरी वीडियो काॅल, ब्वायफ्रेंड गिरफ्तार