{"_id":"69601c86de9eea0507060010","slug":"sumit-was-in-contact-with-his-friends-wife-two-accused-arrested-rohtak-news-c-17-roh1019-791076-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"होटल संचालक हत्याकांड : दोस्त की पत्नी के संपर्क में था सुमित, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होटल संचालक हत्याकांड : दोस्त की पत्नी के संपर्क में था सुमित, दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। पुरानी आईटीआई के नजदीक स्थित होटल संचालक की छह माह पहले हुई हत्या में पुलिस ने आजाद नगर निवासी दीपांशु व शिवाजी कॉलोनी वासी संगम को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि होटल संचालक सिंहपुरा खुर्द निवासी सुमित अपने दोस्त साहिल की पत्नी के संपर्क में था। इसी के चलते साहिल ने साथियों के साथ उसे जमकर पीटा था। इसके चलते उसकी मौत हो गई थी। पुलिस साहिल, रौनक व विशाल को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी। दो आरोपियों को अब काबू किया गया है।
डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि दो युवक सिंहपुरा खुर्द निवासी सुमित उर्फ गोलू को मृत हालत में मान अस्पताल में छोड़कर भाग गए। आर्य नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सुमित ने पुरानी आईटीआई के पास होटल कर रखा था। वह अपने दोस्त साहिल की पत्नी के संपर्क में था।
साहिल ने अपने साथी दीपांशु, संगम, विशाल, रौनक व शुभम के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। 26 जुलाई की रात को आरोपी साहिल व संगम मिलकर सुमित को घर से बुलाकर करौंथा व फिर जींद बाईपास स्थित फार्म हाउस ले गए थे। वहां सुमित को जमकर पीटा गया। इसके चलते सुमित की मौत हो गई थी। आरोपी रौनक व विशाल थार गाड़ी में सुमित को डालकर आकाशवाणी चौक पर निजी अस्पताल में मृत हालत में छोड़कर भाग गए थे।
Trending Videos
रोहतक। पुरानी आईटीआई के नजदीक स्थित होटल संचालक की छह माह पहले हुई हत्या में पुलिस ने आजाद नगर निवासी दीपांशु व शिवाजी कॉलोनी वासी संगम को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि होटल संचालक सिंहपुरा खुर्द निवासी सुमित अपने दोस्त साहिल की पत्नी के संपर्क में था। इसी के चलते साहिल ने साथियों के साथ उसे जमकर पीटा था। इसके चलते उसकी मौत हो गई थी। पुलिस साहिल, रौनक व विशाल को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी। दो आरोपियों को अब काबू किया गया है।
डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि दो युवक सिंहपुरा खुर्द निवासी सुमित उर्फ गोलू को मृत हालत में मान अस्पताल में छोड़कर भाग गए। आर्य नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सुमित ने पुरानी आईटीआई के पास होटल कर रखा था। वह अपने दोस्त साहिल की पत्नी के संपर्क में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिल ने अपने साथी दीपांशु, संगम, विशाल, रौनक व शुभम के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। 26 जुलाई की रात को आरोपी साहिल व संगम मिलकर सुमित को घर से बुलाकर करौंथा व फिर जींद बाईपास स्थित फार्म हाउस ले गए थे। वहां सुमित को जमकर पीटा गया। इसके चलते सुमित की मौत हो गई थी। आरोपी रौनक व विशाल थार गाड़ी में सुमित को डालकर आकाशवाणी चौक पर निजी अस्पताल में मृत हालत में छोड़कर भाग गए थे।