{"_id":"6914f39e030a9dd4e00374c5","slug":"the-mdu-employees-cricket-team-reached-the-quarterfinals-rohtak-news-c-17-roh1020-761338-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
48...मैच शुरू होने से पहले मौजूद एमडीयू एंपलाइज व पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना की क्रि
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट टीम ने 21वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी 20 क्रिकेट कप में बुधवार को आखिरी लीग मैच में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ऋषि सैनी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि हिसार में आयोजित प्रतियोगिता में पीएयू लुधियाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पीएयू लुधियाना की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।
एमडीयू की तरफ से ऋषि सैनी, रामबीर राणा व नरेंद्र शीलक ने दो-दो व राज ने एक विकेट लिया। दीपक कुमार ने चार ओवर में मात्र 7 रन दिए। पंकज नैन ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की।
एमडीयू टीम ने आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। एमडीयू की तरफ से ऋषि सैनी ने 34, आनंद प्रजापति ने 30, राज ने 29 और गौरव दुरेजा ने 26 रन बनाए। टीम की जीत में परवीन कुमार, योगेंद्र सिवाच, राजेश शर्मा, महिपाल फोगाट, नंद किशोर, सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।
Trending Videos
रोहतक। एमडीयू एम्पलाइज क्रिकेट टीम ने 21वें ऑल इंडिया वाइस चांसलर टी 20 क्रिकेट कप में बुधवार को आखिरी लीग मैच में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ऋषि सैनी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि हिसार में आयोजित प्रतियोगिता में पीएयू लुधियाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पीएयू लुधियाना की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमडीयू की तरफ से ऋषि सैनी, रामबीर राणा व नरेंद्र शीलक ने दो-दो व राज ने एक विकेट लिया। दीपक कुमार ने चार ओवर में मात्र 7 रन दिए। पंकज नैन ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की।
एमडीयू टीम ने आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। एमडीयू की तरफ से ऋषि सैनी ने 34, आनंद प्रजापति ने 30, राज ने 29 और गौरव दुरेजा ने 26 रन बनाए। टीम की जीत में परवीन कुमार, योगेंद्र सिवाच, राजेश शर्मा, महिपाल फोगाट, नंद किशोर, सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।