{"_id":"693f1ce8e02c331e2d01df7a","slug":"the-truck-was-stopped-and-the-driver-was-robbed-of-20000-rupees-and-two-mobile-phones-rohtak-news-c-17-roh1019-778040-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: ट्रक रुकवाकर चालक से 20 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन छीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: ट्रक रुकवाकर चालक से 20 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन छीने
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। काहनी गांव के नजदीक दो गाड़ियों में सवार युवक ट्रक को रुकवाकर 20 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन छीनकर ले गए। इस संबंध में सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र नगर निवासी आशीष ने बताया कि उसने काहनी गांव में कंपनी खोल रखी है। 11 दिसंबर को तड़के तीन बजे कंपनी के ट्रक का चालक यूपी के अलीगढ़ जिले के गांव नवानगर निवासी संजय कंपनी से माल भरकर दिल्ली जा रहे थे। साथ में श्रमिक जितेंद्र व प्रवेश भी थे।
जब वह गोहाना-रोहतक रोड की तरफ चले तभी सफेद रंग की कार ने ओवरटेक करके गाड़ी रुकवा ली। उससे उतरे चार युवकों ने ट्रक चालक संजय, श्रमिक जितेंद्र व प्रवेश को नीचे उतार लिया। इसी बीच काले रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी। उसमें से दो युवक और उतरे। सभी ने मिलकर संजय से 20 हजार रुपये, जितेंद्र व प्रवेश का मोबाइल फोन छीन लिया।
इसके बाद आरोपी गाड़ियों में सवार होकर चले गए। वे वापस कंपनी में पहुंचे और सुरक्षा गार्ड प्रदीप को सूचित किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक को लेकर चालक दिल्ली माल उतारने चला गया क्योंकि ज्यादा समय लगने पर दिल्ली में गाड़ी की नो इंट्री हो जाती। वापस आकर शिकायत देने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र नगर निवासी आशीष ने बताया कि उसने काहनी गांव में कंपनी खोल रखी है। 11 दिसंबर को तड़के तीन बजे कंपनी के ट्रक का चालक यूपी के अलीगढ़ जिले के गांव नवानगर निवासी संजय कंपनी से माल भरकर दिल्ली जा रहे थे। साथ में श्रमिक जितेंद्र व प्रवेश भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह गोहाना-रोहतक रोड की तरफ चले तभी सफेद रंग की कार ने ओवरटेक करके गाड़ी रुकवा ली। उससे उतरे चार युवकों ने ट्रक चालक संजय, श्रमिक जितेंद्र व प्रवेश को नीचे उतार लिया। इसी बीच काले रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी। उसमें से दो युवक और उतरे। सभी ने मिलकर संजय से 20 हजार रुपये, जितेंद्र व प्रवेश का मोबाइल फोन छीन लिया।
इसके बाद आरोपी गाड़ियों में सवार होकर चले गए। वे वापस कंपनी में पहुंचे और सुरक्षा गार्ड प्रदीप को सूचित किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ट्रक को लेकर चालक दिल्ली माल उतारने चला गया क्योंकि ज्यादा समय लगने पर दिल्ली में गाड़ी की नो इंट्री हो जाती। वापस आकर शिकायत देने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।