{"_id":"68656e83d9d86bb2ab069d2a","slug":"theft-in-a-house-at-rohtak-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: छिन गई परिवार की खुशियां, 10 जुलाई को थी बेटियों की शादी, आठ दिन पहले चोर ले उड़े गहने और कपड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak: छिन गई परिवार की खुशियां, 10 जुलाई को थी बेटियों की शादी, आठ दिन पहले चोर ले उड़े गहने और कपड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार
मंगलवार देर रात चोरों ने मकान की पीछे की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और दो किलो चांदी, दो तोला सोना, 70 हजार रुपये नकदी, 15 हजार रुपये के कपड़े और एक फर्राटा पंखा चुरा लिया।

पीड़ित परिवार
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
कलानौर के वार्ड नंबर 12, निगाना रोड पर एक मकान की दीवार तोड़कर चोरों ने आभूषण, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। यह वारदात उस परिवार के लिए बड़ा झटका है, जिसने अपनी दो बेटियों की 10 जुलाई को होने वाली शादी के लिए कड़ी मेहनत से सामान और पैसे जुटाए थे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
ये सामान हुआ चोरी
शिकायतकर्ता राजेश ने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी 10 जुलाई को होनी है। इसके लिए उन्होंने मेहनत से आभूषण, कपड़े और नकदी जुटाई थी। मंगलवार देर रात चोरों ने उनके मकान की पीछे की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और दो किलो चांदी, दो तोला सोना, 70 हजार रुपये नकदी, 15 हजार रुपये के कपड़े और एक फर्राटा पंखा चुरा लिया। सुबह जब परिवार उठा तो घर में सामान बिखरा पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेश ने बताया कि रात को उनका परिवार गली में सो रहा था, और फर्राटा पंखे की आवाज के कारण दीवार तोड़ने की आवाज सुनाई नहीं दी। इस चोरी ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, क्योंकि बेटियों की शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान और नकदी चोरी हो गई। अब परिवार शादी की तैयारियों को लेकर चिंतित है।
पुलिस की कार्रवाई
सुबह घटना की सूचना वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विष्णु को दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मैंने अपनी बेटियों की शादी के लिए कड़ी मेहनत से आभूषण और नकदी जुटाई थी। चोरों ने सब लूट लिया। अब शादी कैसे होगी, यह चिंता सता रही है। -राजेश, शिकायतकर्ता