{"_id":"5d9cf9838ebc3e93c734c6e8","slug":"today-a-rally-of-three-circles-will-be-held-in-shah-maham-hooda-will-fill-up-in-rohtak-rohtak-news-rtk5221625186","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा की सियासी जमीन पर आज भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज आमने-सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा की सियासी जमीन पर आज भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज आमने-सामने
अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक
Published by: रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 09 Oct 2019 02:32 AM IST
विज्ञापन
गृहमंत्री अमित शाह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
प्रदेश की सियासी राजधानी में भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज बुधवार को आमने-सामने होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महम की नई अनाज मंडी में महम, गढ़ी सांपला-किलोई व कलानौर हलकों की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।
Trending Videos
वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक के आंबेडकर चौक पर रोहतक शहर की जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ रहे रोहतक में लोकसभा चुनाव की तरह भाजपा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका देना चाहती है, जबकि कांग्रेस के साथ-साथ हुड्डा के लिए रोहतक की चारों सीट सियासी करिअर के लिए बेहद अहम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ अमित शाह खुद रोहतक जिले के महम हलके में आ रहे हैं। तय प्रोग्राम के तहत उनका हेलीकाप्टर शाम 3:20 मिनट पर महम पहुंच जाएगा। चंद कदम दूर नई अनाज मंडी में शाह 4 बजकर 5 मिनट तक महम, गढ़ी सांपला-किलोई व कलानौर हलके की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।
45 मिनट रहेंगे महम में, 20 से 25 मिनट करेंगे रैली को संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोहारू की रैली के बाद महम पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के तहत 45 मिनट वे महम में रहेंगे। 20 से 25 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर सांसद अरविंद शर्मा के अलावा तीनों हलकों के प्रत्याशी रोहतक शहर से मनीष कुमार ग्रोवर, महम से शमशेर खरकड़ा, गढ़ी सांपला-किलोई से सतीश नांदल व कलानौर से रामअवतार वाल्मीकि सहित जिला अध्यक्ष अजय बंसल व दूसरे पदाधिकारी भी होंगे। सीएम मनोहर लाल के रैली में आने का अभी प्रोग्राम तय नहीं है।
सुरक्षा कारणों से बदला रैली स्थल
भाजपा प्रत्याशी के मुताबिक पहले महम चौबीसी के चबूतरे पर रैली होनी थी, लेकिन चबूतरे पर लगे शेड की लंबाई तो ठीक है, लेकिन ऊंचाई कम है। इस कारण सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल महम की नई अनाज मंडी में तय कर दिया। मंगलवार शाम को रैली स्थल पर टेंट लगाने का कार्य चल रहा था।
पूर्व सीएम हुड्डा रोहतक शहर के कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू
उधर, कांग्रेस में भी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा जहां वैश्य संस्था स्थित दशहरा महोत्सव में मंगलवार को शामिल हुए, जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बुधवार सुबह 10 बजे आंबेडकर चौक पर रोहतक शहर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने बताया कि पूर्व सीएम हुड्डा विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे।