रिटौली हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी, नरेला थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
अनिल हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। रोहतक में अपराध करने के बाद ज्यादातर अपराधी दिल्ली का रुख करते हैं और वहीं पर शरण ले लेते हैं। हिमानी हत्याकांड के आरोपी सचिन को भी दिल्ली पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था।
विस्तार
अमेरिका में बैठे गैंगस्टर भाऊ ने बुधवार को एक मीडिया हाउस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के कुछ स्क्रीन शॉट भेजकर आशंका व्यक्त की थी कि उनके बालकों को पानीपत से पुलिस ने उठा लिया है। अब मुठभेड़ में दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने काबू किया है। दोनों ही आरोपी रिटौली के अनिल हत्याकांड में वांछित थे।
रोहतक पुलिस हाथ धरे बैठी रही और दिल्ली पुलिस ने कर लिया काबू
गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा की हत्या को अंजाम देने के वाले दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया। इधर, रोहतक पुलिस हाथ धरे बैठी रही। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस कई अपराधियों को काबू कर चुकी है। रोहतक में अपराध करने के बाद ज्यादातर अपराधी दिल्ली का रुख करते हैं और वहीं पर शरण ले लेते हैं। 6 माह में दिल्ली पुलिस ने रोहतक के कई अपराधियों को काबू कर लिया और रोहतक पुलिस हाथ मलती रही। इनमें रोहतक की लेडी डॉन अन्नू मलिक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काबू किया था।
हिमानी हत्याकांड के आरोपी सचिन को भी दिल्ली पुलिस ने ही गिरफ्तार किया था। वहीं, 1 जून को हुए अनिल हत्याकांड के आरोपी दीपक धनखड़ को भी दिल्ली पुलिस ने ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। अब अनिल हत्याकांड के मास्टर माइंड और गैंगस्टर भाऊ के नजदीकी मोखरा भूमित मलिक और मोहित वशिष्ठ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
अनिल हत्याकांड के दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू किया है। रोहतक पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी - वाईवीआर शशी शेखर, एएसपी रोहतक
ये भी पढ़ें: Haryana: दिल का मर्ज बड़ा गंभीर,13 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, स्कूल में खेलते हुए चली गई जान