{"_id":"6846c0711dac23b75e033005","slug":"two-people-died-in-rohtak-due-to-car-accident-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार ने मारी टक्कर: दो लोगों की हुई मौत, टक्कर मारकर ड्राइवर हुआ फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार ने मारी टक्कर: दो लोगों की हुई मौत, टक्कर मारकर ड्राइवर हुआ फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 09 Jun 2025 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहतक में एक कार सवार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। टक्कर मारकर कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। डिटेल में पढ़ें खबर...

कार की टक्कर से दो लोगों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक में रविवार देर रात जींद रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो फल विक्रेताओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों युवक अपनी रेहड़ी पर फल बेचने के बाद पैदल घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान बाबरा मोहल्ला निवासी देवेंद्र और शोरा कोठी निवासी कृष्ण के रूप में हुई। घायलों में विकास और रवि शामिल हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, बढ़ी न्यायिक हिरासत, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी

Trending Videos
मृतकों की पहचान बाबरा मोहल्ला निवासी देवेंद्र और शोरा कोठी निवासी कृष्ण के रूप में हुई। घायलों में विकास और रवि शामिल हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, बढ़ी न्यायिक हिरासत, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी