{"_id":"689041e39587420f7b05130f","slug":"woman-created-ruckus-in-rohtak-pgi-opd-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ओपीडी में महिला ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस से भी की अभद्रता, देखें Video","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ओपीडी में महिला ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस से भी की अभद्रता, देखें Video
संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 04 Aug 2025 10:45 AM IST
सार
रोहतक पीजीआई की ओपीडी में एक महिला ने जमकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है महिला दवा ना मिलने से परेशान थी।
विज्ञापन
रोहतक पीजीआई में महिला ने किया हंगामा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक पीजीआई की ओपीडी में दवा लेने के लिए इंतजार कर रही महिला ने जमकर हंगामा किया। हंगामा देखकर पीजीआई के गार्डों ने महिला को शांत करने का प्रयास किया। इस पर महिला गार्डों से अभद्रता करने लगी। हंगामे की सूचना पर वहां पहुंची ने पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मचारियों से भिड़ गई। यह हंगामा करीब दो घंटे तक चला। महिला को पुलिस थाने भी ले जाया गया। वहां भी महिला ने काफी हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता।
Trending Videos
मानसिक रूप से बीमार थी महिला
पुलिस के मुताबिक, मानसिक रूप से बीमार एक महिला का पीजीआई में इलाज चल रहा है। शनिवार को महिला इलाज के लिए ओपीडी में आई थी। ओपीडी में चिकित्सक ने उसे परामर्श लिख दिया। इसके बाद वह दवा लेने के लिए दवा खिड़की पर पहुंची। यहां अनुबंधित फार्मासिस्टों की दो घंटे की हड़ताल के कारण दवा के लिए इंतजार करना पड़ा। इससे आहत महिला ने वहां हंगामा कर दिया। महिला को हंगामा करते देख पीजीआई गार्ड ने महिला को समझाते हुए शांत करवाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर महिला गार्डों से ही भिड़ गई। इसके बाद पीजीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रही महिला ने भी कहासुनी शुरू कर दी। इसके चलते महिला को थाने ले जाया गया। यहां भी महिला थाने में महिला पुलिस कर्मचारियों से अभद्रता करते नजर आई। बाद में परिजनों के समझाने पर महिला शांत हुई। इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
दवा ने मिलने पर मानसिक रूप से बीमार महिला ने हंगामा कर दिया था। मौके पर पहुंचकर महिला को थाने लाया गया। वहीं, गार्ड की ओर से दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है। -रोशन लाल, पीजीआई थाना प्रभारी
इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामले को संज्ञान में लेकर महिला को दवा नहीं मिलने का कारण जाना जाएगा। -डॉ. एसके सिंघल, निदेशक पीजीआई