Haryana Crime: रोहतक में टुकड़ों में मिली महिला की लाश, केमिकल से भी जलाया, हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका
रोहतक में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का कटा हुआ शव मिला। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस इसे हत्या का मामला बता रही है। महिला का धड़ व एक हाथ खुले में पड़ा मिला। डिटेल में पढ़ें खबर...
विस्तार
महिला की जघन्य तरीके से हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर रोहतक-दिल्ली रेलवे लाइन के पास फेंका दिया गया। गुरुवार शाम साढ़े छह बजे महिला का धड़ व एक हाथ खुले में पड़ा मिला। महिला को केमिकल डालकर जलाने का भी प्रयास किया गया है।
शव की नहीं हुई शिनाख्त
मृतका की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शव के हिस्सों को जांच के लिए पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया है। अब शुक्रवार को पुलिस फिर से आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएगी।
जीआरपी के मुताबिक गुरुवार शाम को युवकों ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि दिल्ली-रोहतक रेलवे मार्ग स्थित पीजीआईएमएस क्वार्टर के पीछे किसी महिला का सिर कटा शव पड़ा है। नजदीक ही उसका एक कटा हुआ हाथ पड़ा है। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को कब्जे में लिया। दोनों टुकड़ों को केमिकल डालकर जलाने का भी प्रयास किया गया था। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या दूसरी जगह की गई है। इसके बाद शव के टुकड़े यहां लाकर फेंके गए हैं। जीआरपी ने आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से मृतका की पहचान व शव फेंकने वालों की तलाश शुरू कर दी है। अब शुक्रवार को शव के बचे टुकड़ों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।
कटा हाथ देकर डर गया युवक
एकता कॉलोनी निवासी राहुल ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। जब वह रेलवे लाइन के पास पीजीआई क्वार्टर्स के नजदीक पहुंचे तो उनको महिला का कटा हुआ हाथ पड़ा हुआ दिखाई दिया। एक बार तो वे डर गए। थोड़ी दूरी पर गर्दन कटा धड़ भी पड़ा था लेकिन पांव नहीं थे। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
रेलवे लाइन पर हाथ व धड़ मिलने की सूचना मिली थी। शव के बचे टुकड़ों की तलाश कर रहे हैं। आसपास के जिलों की पुलिस से भी लापता महिला के बारे में संपर्क कर रहे हैं। -जोगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी जीआरपी।
ये भी पढ़ें: Haryana Fraud: हरियाणा के किसान ने लूटा दिए ₹2.31 करोड़, बेचनी पड़ी चार एकड़ जमीन, जानें पूरा मामला