{"_id":"66afaa12624a0f5f57007b09","slug":"youth-murder-in-bahadurgarh-two-accused-shoot-him-2024-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में युवक की सरेआम हत्या: बाइक पर आए दो आरोपियों ने दागी गोली, मंदिर में माथा टेकने गया था मंजीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में युवक की सरेआम हत्या: बाइक पर आए दो आरोपियों ने दागी गोली, मंदिर में माथा टेकने गया था मंजीत
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 04 Aug 2024 09:49 PM IST
सार
बहादुरगढ़ में सरेआम एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना रविवार शाम की है। युवक मंजीत पर बाइक पर आए दो हमलावरों ने गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
युवक की गोली मारकर हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव रोहद में रविवार शाम करीब सात बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव के ही श्यामजी मंदिर के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में गांव के ही दो युवकों का नाम सामने आया है। मृतक की पहचान करीब 34 वर्षीय मंजीत के रूप में हुई है। शव को पीजीआईएमएस रोहतक में रखवाया गया है। परिजनों के बयान के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आसौदा थाना पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम मंजीत गांव के ही श्यामजी मंदिर में दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद जब मंदिर से बाहर निकलकर पीछे की तरफ गया तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया और उनमें से एक ने मंजीत की छाती में गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोग वारदात स्थल पर इकट्ठे हुए। लोगों ने खून से लथपथ मंजीत को संभाला और पीजीआई रोहतक ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। सूचना मिलने पर आसौदा थाने से पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंजीत की हत्या में गांव के ही दो युवकों के नाम सामने आए हैं। आरोपियों के नाम प्रीतम और अमन बताए गए हैं। चर्चा है कि मंजीत की दोनों आरोपियों से दोस्ती थी। हाल ही में इनके बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। उस दौरान आरोपियों ने मंजीत को धमकी दी थी। माना जा रहा है कि उसी रंजिश में प्रीतम अपने साथी अमन के साथ मंदिर के बाहर आया और मौका पाकर उसने मंजीत पर गोली दाग दी।
हालांकि असल वजह तफ्तीश के बाद पता चलेगी। जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी। आसौदा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों से मामले में जानकारी जुटाई जा रही है और कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।